Tuesday, November 5, 2024

योगी सरकार में गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे- कपिल देव अग्रवाल

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल  ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में गरीबों को बेहतर ईलाज भी मिल रहा है और विकास को भी अभूतपूर्व गति मिल रही है। अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर पर कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि अपराधियों पर कार्रवाई जाति के आधार पर नहीं, बल्कि उनके अपराध के आधार पर की जाएगी।  उन्होंने कहा कि योगी सरकार में गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

सेवा पखवाड़े के रूप में मनाये जा रहे मोदी के जन्मदिन से गांधी जी की जयंती 2 अक्टूबर तक भाजपा कार्यकर्ताओं, समाजसेवियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मुजफ्फरनगर विधानसभा के ग्राम मखियाली में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया।

इस कैम्प में ग्राम मखियाली, चांदपुर सहित आसपास के गाँवों की 6० वर्ष या उससे अधिक आयु की महिलाओं की निशुल्क जांच, परामर्श व प्राथमिक उपचार किया गया। इस शिविर में बीपी, शुगर, एचबी, टीबी, एचआईवी, डेंगू, मलेरिया, टीएलसी, डीएलसी, टीबी समेत लगभग 63 बीमारियों की जांच सुविधा उपलब्ध रही।

कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री कपिल देव ने क्षेत्रीय महिलाओं का कुशलक्षेम जाना व जांच कर रहे चिकित्साकर्मियों, डॉक्टर्स का उत्साहवर्धन किया। मंत्री कपिल देव ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार में सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। आज अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति भी सरकार की किसी योजना और सुविधा से अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में जहाँ चहुंओर विकास की गंगा बह रही है, वहीं गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी मिल रहा है।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के उत्थान और कल्याण के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं और उनके जीवन में खुशियाँ लाने का काम किया जा रहा है। कैम्प में उपस्थित महिलाओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए मंत्री कपिल देव ने बुजुर्ग महिलाओं का आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल, मंडल अध्यक्ष हरेंद्र पाल, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, सभासद नवनीत गुप्ता, प्रशांत चौधरी, विशाल खोकर, ओम सिंह तोमर, सुनील प्रधान आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय