मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की मिल्लते इस्लामिया से अपील की गई है कि रमजान के पवित्र माह को पूरी श्रद्धा और शांति के साथ मनाया जाए। सहरी के समय बार-बार जागने के ऐलान न किए जाएं और लाउडस्पीकर की आवाज अधिक तेज न रखी जाए। साथ ही, लाउडस्पीकर पर नात और तिलावत-ए-कलाम पाक को न बजाने की सलाह दी गई है, ताकि अन्य रोजेदारों को किसी तरह की असुविधा न हो।
इसके अलावा, गलियों और मोहल्लों में भीड़ इकट्ठी न करने की अपील की गई है, खासतौर पर नौजवानों से आग्रह किया गया है कि वे अनुशासन बनाए रखें और रमजान की पवित्रता को बनाए रखने में सहयोग करें।