Monday, March 10, 2025

मायावती के परिवार में बढ़ी दरार,आकाश आनंद के पिता ने ठुकराया ऑफर

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती लगातार बड़े संगठनात्मक बदलाव कर रही हैं। भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटाने के बाद अब उन्होंने अपने भाई आनंद कुमार को भी नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया है। दिलचस्प बात यह है कि दो दिन पहले ही उन्हें इस पद की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन अब उनकी जगह सहारनपुर निवासी रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है।

मुज़फ्फरनगर में कार की टक्कर से बाइक सवार अधेड़ की मौत, पुलिस ने कार को लिया कब्जे में

मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर इस बदलाव की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “काफी लंबे समय से निस्वार्थ सेवा व समर्पण के साथ कार्यरत बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार, जिन्हें अभी हाल ही में नेशनल कोऑर्डिनेटर भी बनाया गया था, उन्होंने पार्टी व मूवमेंट के हित के मद्देनजर एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका स्वागत।”

मुज़फ्फरनगर में थाने पहुंची भाकियू अराजनैतिक की फूट, एक-दूसरे पर लगाये आरोप-प्रत्यारोप

मायावती ने आगे बताया कि आनंद कुमार अब पहले की ही तरह बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत रहेंगे और सीधे उनके दिशा-निर्देशन में पार्टी के कामकाज को संभालेंगे। इसके साथ ही रणधीर बेनीवाल को पार्टी का नया नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है।

मुज़फ्फरनगर के जिला पंचायत अध्यक्ष व मंत्री ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट, क्षेत्र के विकास पर की चर्चा

उन्होंने लिखा, “अब यूपी के जिला सहारनपुर निवासी रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोऑर्डिनेटर की नई जिम्मेदारी दी गई है। इस प्रकार, अब रामजी गौतम, राज्यसभा सांसद और रणधीर बेनीवाल ये दोनों बीएसपी नेशनल कोऑर्डिनेटर के रूप में सीधे तौर पर मेरे दिशा-निर्देशन में देश के विभिन्न राज्यों की जिम्मेदारियों को संभालेंगे। पार्टी को उम्मीद है कि ये लोग पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।”

 

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को भी पार्टी के सभी पदों से हटा दिया था। इसके अलावा, आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी बसपा से निष्कासित कर दिया गया था। इन घटनाओं के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी में मायावती के परिवार के सदस्यों की भूमिका सीमित की जा रही है।

अब आनंद कुमार को दो दिन के भीतर ही नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाए जाने से यह चर्चा और तेज हो गई है कि बसपा में मायावती का पूरा फोकस अब परिवार के बजाय संगठन की मजबूती पर है। पार्टी में बड़े स्तर पर बदलाव जारी हैं, और मायावती अपनी रणनीति में कोई समझौता नहीं कर रही हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय