Saturday, April 5, 2025

मुज़फ्फरनगर के जिला पंचायत अध्यक्ष व मंत्री ने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट, क्षेत्र के विकास पर की चर्चा

मोरना। जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल ने कौशल विकास मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के साथ लखनऊ में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विधान सभा के कक्ष में भेंट कर जनपद के विकास हेतु कई कार्यों का मांग पत्र मुख्यमंत्री को प्रस्तुत किया है।

योगी सरकार ने यूपी में 8 आईपीएस अफसरों का किया तबादला, कानपुर, वाराणसी ,लखनऊ के कई अफसर बदले

जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रमुख मांगो में श्रावण मास में आयोजित होने वाले हिंदू आस्था के प्रतीक प्रसिद्ध कांवड़ मेले एवं शुकतीर्थ में आयोजित होने वाले कार्तिक स्नान मेले को राजकीय मेला घोषित करने, शुकतीर्थ में कार्तिक स्नान मेले हेतू जमीन उपलब्ध कराने, पानीपत-खटीमा मार्ग को विकसित करते हुए बिहारगढ़ में गंगा पर पुल बनाकर रावली जनपद बिजनौर से जोडऩे, शुकतीर्थ में गंगा के पुल का निर्माण करने और गंगा एक्सप्रेस वे को शुकतीर्थ से जोडऩे, जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को कराने का अनुरोध किया गया।

मुजफ्फरनगर में प्रिंसिपल देखते थे स्कूल में अश्लील वीडियो, बच्चों ने मचा दिया हंगामा

मुख्यमंत्री ने सभी मांगों पर गंभीरता से कार्य करने का विश्वास दिलाया है। इससे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डा. निर्वाल ने प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से भेंट कर ग्राम मुझेड़ा तथा रहकड़ा में रजवाहे की पटरी को पक्की कराने तथा ग्राम महमूदपुर माजरा के सामने गंग नहर पर लोहे के क्रॉसिंग पुल का निर्माण कराने का मंत्री से आग्रह किया। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष रूपेंद्र सैनी, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, पूर्व जिला उपाध्यक्ष देशबंधु तोमर भी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय