Thursday, January 23, 2025

डीएम ने 12 लापरवाह अफसरों सीएमओ, एसडीएम, तहसीलदार का वेतन रोका, स्पष्टीकरण भी मांगा

जालौन – उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन की जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने ड्यूटी पर लापरवाही दिखाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सबके वेतन रोक दिये और स्प्ष्टीकरण भी मांगा है।


जिलाधिकारी ने बताया कि आईजीआरएस व जनसुनवाई के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले 12 अधिकारियों के जून माह के वेतन पर रोक लगा दी गयी है व स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस व जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में हैं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।


जनसुनवाई में विभागीय अधिकारियों द्वारा शत-प्रतिशत निस्तारण में लापरवाही करने वाले अधिकारी मुख्य चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी माधौगढ़, तहसीलदार उरई, तहसीलदार माधौगढ़, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका उरई, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत प्रथम, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण, खण्ड विकास अधिकारी कदौरा, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप, आर आर के, एआरए आदि का वेतन लम्बित प्रकरणों के अन्तिम रूप से निस्तारण होने तक वेतन रोक दिया गया हैं, साथ ही स्पष्टीकरण मांगा गया।


उन्होने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस व जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक व ससमय निस्तारण किया जाये, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!