Sunday, January 5, 2025

मुज़फ्फरनगर के पलड़ी गांव में पाल समाज के घरों पर दलितों ने किया हमला, सैंकड़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुज़फ्फरनगर-खतौली थाना क्षेत्र में दलित युवक की हत्या को लेकर विवाद बढ़ गया है। इस मामले में गांव में दलित और पाल समाज में तनातनी बढ़ गयी है।

यूपी के मंत्री को एसटीएफ से जान का खतरा, बोले हिम्मत हो तो बर्खास्त करो

उल्लेखनीय है कि बीते दो दिनों पूर्व गांव पलड़ी निवासी दलित युवक सन्नी पुत्र महके की पीट पीटकर हत्या कर दी गई थी। मृतक सन्नी के परिजनों ने गांव प्रधान रमेश पाल आदि के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके चलते गांव पलडी निवासी दलित और पाल समाज के बीच तनातनी का माहौल है, जिससे सचेत पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए गांव में डेरा डाला हुआ है। सन्नी के हत्यारोपियों को कोतवाली पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

पीएम मोदी शुक्रवार को दिल्ली में गरीबों को देंगे 1,675 फ्लैटों का तोहफा, लाभार्थियों ने जताया आभार

इस मामले में उप निरीक्षक कर्णवीर सिह चौकी प्रभारी लाडपुर की तहरीर पर थाने में गांव पलड़ी निवासी दलित समाज की एक अज्ञात महिला सहित आधा दर्जन नामजद व सौ डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध एनसीआर दर्ज की गई है। उपनिरीक्षक कर्णवीर सिंह द्वारा तहरीर में अवगत कराया गया है कि वह 31 दिसंबर को चौकी क्षेत्र मे इयूटी पर मामूर था कि समय करीब 3.30 बजे टेलीफोन से सूचना मिली कि ग्राम पलडी मे पाल समाज के लड़को ने एससी समाज के सन्नी पुत्र स्व महके को पीट पीटकर जान से मार दिया है तथा उसके साथी शीलू पुत्र जनेश्वर को मार पीट कर घायल कर दिया है।

भारत को हिंदू राष्ट्र बनाया जाए,जहां मंदिर थे,वहीं मंदिर फिर से बनेंगे,ओवैसी के लोग हमारे बयान पर गुस्से में हैं यह उनकी मूर्खता है- धीरेन्द्र शास्त्री

उन्होंने लिखाया कि इस सूचना पर मैं ग्राम पलडी मे घटनास्थल पर आया तो यहां पर गांव के काफी लोग उपस्थित थे। एससी समाज के लोगों ने एक राय होकर पाल समाज के घरो पर नुकसान पहुंचाने की नियत से धावा बोलने की चर्चा शुरू की, तो यह सूचना थाने को देकर अन्य फोर्स की मांग की गयी इस मांग पर थाने से काफी फोर्स गांव में पहुँच गया, जिसमे प्रभारी निरीक्षक थाना मन्सूरपुर, प्रभारी निरीक्षक थाना सिखेडा मय फोर्स के तथा मुजफ्फरनगर से क्यूआरटी टीम भी आ गयी तथा थाने से महिला आरक्षियो के साथ थाना हाजा से भी काफी फोर्स मौजूद आ गया था।

डीएम उमेश मिश्रा ने 3 घंटे पूरे शहर का आला अधिकारियों के साथ किया औचक निरीक्षण, शहर के बदलाव के लिए दिए एडीएम ओर ईओ को निर्देश

उपनिरीक्षक ने लिखाया कि एससी समाज के मशां पुत्र हरिराम, कुलदीप पुत्र हरिपाल, बन्टी पुत्र चतर सिह, विनय पुत्र सोमपाल, विनय पुत्र सूरजमल, सुरेश पुत्र रब्बा निवासीगण ग्राम पलडी तथा ग्राम पलडी की ही महिलाएं व पुरूषों नाम पता अज्ञात द्वारा पाल समाज के घरो पर धावा बोलने लगे तथा इस पर हम पुलिस वालो ने कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए काफी समझाया बुझाया, पर नहीं माने। अज्ञात महिलाओ व पुरूषों व मशां, कुलदीप पुत्र हरिपाल, बन्टी, विनय पुत्र सोमपाल विनय पुत्र सूरजमल, सुरेश ने एक राय होकर हम पुलिस वालो पर जमकर पथराव कर सरकारी कार्य बाधित किया।

रेलवे की नई पहल : 15 दिनों में धोए जाएंगे कंबल, सफाई में सुधार के लिए गुवाहाटी में काम शुरू

इनके द्वारा किये गये पथराव से महिला कांस्टेबल अंजली अत्री माथे पर पत्थर लगने के कारण गम्भीर रूप से घायल होने के उपरान्त लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गयी तथा कांस्टेबल अंकित वर्धन तथा कांस्टेबल अजीत को भी कई पत्थर लगे तथा मुझे भी कई पत्थर लगे है, लेकिन सर्दी के मौसम मे अधिक कपडे व मोटी जैकिट पहने होने के कारण तथा सीखे हुए तरीके से बचने के कारण ज्यादा चोट नहीं आयी और मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम करने हेतु लगे रहे। घायल महिला कांस्टेबल को सरकारी गाड़ी से चालक अनुज कुमार व हैड कांस्टेबल सत्येन्द्र सिंह व महिला कांस्टेबल पूनम शर्मा के माध्यम से सरकारी अस्पताल भिजवाकर मेडिकल कराया गया।

बीजेपी सरकार पर राकेश टिकैत ने साधा निशाना, जो बोलेगा वो जेल जाएगा

मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा शान्ति व्यवस्था कायम रखी गयी। एससी समाज के लोगो द्वारा एक राय होकर पथराव कर कार्य सरकार मे बाधा डाली गयी तथा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी। बताया गया कि पुलिस ने उप निरीक्षक कर्णवीर सिंह की तहरीर पर एक अज्ञात महिला सहित आधा दर्जन नामजद व सौ डेढ़ सौ अज्ञात के विरुद्ध एनसीआर दर्ज की है।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!