Wednesday, April 30, 2025

पहलगाम आतंकी हमले पर हाई लेवल मीटिंग,सेना को दी खुली छूट,मोदी बोले- आतंकवाद को करारा जवाब देना राष्ट्रीय संकल्प

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई, जिसमें आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई के संकेत दिए गए। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा कि “आतंकवाद को करारा जवाब देना अब राष्ट्रीय संकल्प है” और भारतीय सेना को पूरी “ऑपरेशनल फ्रीडम” यानी प्रतिक्रिया, समय और लक्ष्य तय करने की स्वतंत्रता दी जा रही है।

मुज़फ्फरनगर में ADG ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, साफ-सफाई रखने के दिए निर्देश

[irp cats=”24”]

प्रधानमंत्री आवास पर करीब 90 मिनट तक चली इस हाई लेवल मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह भी मौजूद रहे।

मुज़फ़्फ़रनगर में ADG ने की अपराध समीक्षा, नई उम्र के संदिग्ध लड़कों व पटाखे वाली बुलेट पर रखें खास नज़र

सरकारी सूत्रों के अनुसार बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा, “देश की सशस्त्र सेनाएं पूरी तरह सक्षम हैं और उन्हें देशवासियों का पूरा विश्वास हासिल है। वे जब, जहां और जैसे चाहें, जवाबी कार्रवाई कर सकती हैं।”

मुजफ्फरनगर में दुपहिया वाहन खरीद पर ग्राहकों को मुफ्त मिलेगा हेलमेट, आरटीओ ने जारी किए निर्देश

बैठक में पहलगाम हमले के बाद की जमीनी सुरक्षा स्थिति, आतंकी संगठनों की गतिविधियों और मौजूदा अभियानों की समीक्षा की गई। साथ ही भविष्य की रणनीति पर गहन चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि कश्मीर के टूरिज्म सेक्टर को नुकसान पहुंचाने की साजिशों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

यह बैठक प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की संभावित अगली बैठक से पहले की गई रणनीतिक तैयारी मानी जा रही है।

बता दें कि सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद प्रधानमंत्री को जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पर विस्तार से जानकारी दी थी। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही “सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कठोर कदमों” की भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय