मुज़फ़्फ़रनगर। डीएम उमेश मिश्रा ने आज शहर का निरीक्षण किया और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और इसे और बेहतर बनाने के लिए आज कई महत्वपूर्ण स्थानों का जायजा लिया। जानकारी के मुताबिक डीएम उमेश मिश्रा शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए एक व्यापक योजना तैयार कर रहे हैं। इसी क्रम में शहर के विभिन्न स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां जल्द ही सुधार कार्य शुरू किए जाएंगे। उन्होंने शहर में कई जगह कमियां देखकर अफसरों से नाराजगी भी जताई ।
मुज़फ्फरनगर में विधायक ने कराई 22 करोड़ की दो सड़क मंजूर, इलाके में पूर्ण विकास कराने का किया दावा
चौराहों के सौंदर्यकरण के लिए भी एक खास रणनीति तैयार की गई है, ताकि शहर की छवि को और निखारा जा सके। जनपद के आला अधिकारियों एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप व एसडीएम सदर निकिता शर्मा सहित ईओ प्रज्ञा सिंह के साथ डीएम ने आज शहर का भ्रमण किया और मौके पर ही कई कड़े दिशा निर्देश जारी किए। डीएम उमेश मिश्रा की यह पहल निश्चित रूप से शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने में मील का पत्थर साबित हो सकती है।
साथ ही डीएम उमेश मिश्रा ने नगरपालिका को लेकर भी कई बड़े निर्णय आज लिए हे और कड़े दिशा निर्देश ईओ प्रज्ञा सिंह को दिए हैं। नगरपालिका की कार्यप्रणाली को लेकर डीएम उमेश मिश्रा आज काफी नाराज नजर आए। नगरपालिका के कई कर्मचारियों पर डीएम उमेश मिश्रा की नाराजगी का कहर गिर सकता है।
प्रेम प्रसंग के चलते सिपाही के पति ने कर दी दोस्त की हत्या, अवैध संबंधों के कारण की गई घटना
डीएम उमेश मिश्रा ने एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह सहित सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप व एसडीएम सदर निकिता शर्मा व ईओ प्रज्ञा सिंह के साथ मीनाक्षी चौक, शिव चौक, अस्पताल चौराहा,नावेल्टी चौराहा, टाऊन हाल झांसी की रानी चौक,सोल्जर बोर्ड चौराहा,रेलवे स्टेशन,रेलवे स्टेशन रेन बसेरे,रोडवेज बस स्टेंड,प्रकाश चौक,महावीर चौक जीआईसी ग्राउंड,सर्कुलर रोड, सुजड़ू चौराहा सहित कई जगहों का ओचक निरीक्षण कर शहर की तस्वीर बदलने के सख्त दिशा निर्देश आला अधिकारियों को दिए।