मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के दिशा निर्देशन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया गया।
यूपी के कैबिनेट मंत्री को STF से जान का खतरा, बोले-योगी के खास अफसर रच रहे मेरे खिलाफ साजिशें !
निरीक्षण के समय छात्रावास में नामांकित 100 बालिकाओं के सापेक्ष 91 छात्राएं उपस्थित मिली,9 बालिका अनुपस्थित मिली। सभी बच्चों के पास मौसम के अनुकूल वस्त्र एवं रजाई गद्दे बेडशीट तकिया आदि पाए गए। बालिकाओं के पीने के लिए गर्म पानी की व्यवस्था एवं नहाने के लिए गीजर की व्यवस्था सुचारू रूप से पाई गई।
मुज़फ्फरनगर के पलड़ी गांव में पाल समाज के घरों पर दलितों ने किया हमला, सैंकड़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खाद्यान्न भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध मिली, सभी छात्राएं स्वस्थ मिली, गत माह दिसंबर,24 में आईएमआर मेडिकल टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अंकुर कुमार उपस्थित रहे।