Sunday, January 5, 2025

मुज़फ्फरनगर में कई अस्पतालों पर मारा छापा, मिली एक्सपायरी दवाइयां, कई अस्पताल किये गए सील

मीरापुर। प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम और मेडिकल स्टोर्स पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कई संस्थानों को सील कर दिया। लंबे समय से इनकी अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते एसडीएम सुबोध कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

मुज़फ्फरनगर के पलड़ी गांव में पाल समाज के घरों पर दलितों ने किया हमला, सैंकड़ों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

टीम ने सबसे पहले भूम्मा रोड स्थित न्यू भारत नर्सिंग होम पर छापा मारा। जांच में पाया गया कि नर्सिंग होम में भारी अव्यवस्था और अनियमितताएं थी। संचालक आवश्यक कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके कारण इसे तुरंत सील कर दिया गया। इसके बाद टीम शिफा मेडिकल अस्पताल पहुंची, जहां बड़ी संख्या में मरीज भर्ती पाए गए, जिनमें प्रसव के लिए लाई गई महिलाएं भी शामिल थी। अस्पताल संचालक कागजात दिखाने में असमर्थ रहा। अनियमितताओं के चलते इसे भी सील कर दिया गया।

यूपी के कैबिनेट मंत्री को STF से जान का खतरा, बोले-योगी के खास अफसर रच रहे मेरे खिलाफ साजिशें !

अगला निरीक्षण पड़ाव चौक पर स्थित डॉ. के.पी. सिंह के क्लीनिक पर किया गया। जांच के दौरान बड़ी संख्या में मरीजों की भीड़ देखी गई। प्रशासन की कार्रवाई की जानकारी मिलते ही डॉक्टर मौके से फरार हो गया। टीम ने जब क्लीनिक की दवाइयों की जांच की, तो पाया गया कि 80 प्रतिशत दवाइयां एक्सपायरी थीं।

मुज़फ्फरनगर में 2 साल पहले आबंटित हो गए थे दीनदयाल आवास, अभी तक नहीं मिला कब्ज़ा, मंत्री ने कमिश्नर से जताई नाराजगी

ऐसे गंभीर उल्लंघन के कारण क्लीनिक को भी सील कर दिया गया। इसी दौरान पड़ाव चौक पर संचालित पाविका मेडिकल स्टोर की भी जांच की गई। स्टोर में बड़ी संख्या में एक्सपायरी दवाइयां मिलीं। संचालक से जब कागजात मांगे गए, तो वह दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस वजह से मेडिकल स्टोर को भी सील कर दिया गया।

मुज़फ्फरनगर में जिला बार संघ के लिए हुए नामांकन, अध्यक्ष पद के लिए 4 उम्मीदवारों ने की दावेदारी

एसडीएम सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि मीरापुर में अवैध नर्सिंग होम और मेडिकल स्टोर्स की अनियमितताओं की शिकायतें लंबे समय से मिल रही थीं। इन संस्थानों में लोगों की जान को खतरे में डालने वाली गतिविधियां हो रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार सुनिश्चित करने के लिए भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।  प्रशासन की इस कार्यवाही से कस्बे में हडकम्प मचा रहा तथा इस दौरान सभी मेडिकल स्टोर संचालक, डाक्टर्स व अस्पताल संचालक अपने अपने संस्थान बंद कर फरार हो गये।

मुज़फ्फरनगर में बीएसए ने किया कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण, 9 बालिका मिली अनुपस्थित

इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार विपिन कुमार, कानूनगो संजीव कुमार, मीरापुर के लेखपाल ओमवीर सिंह, मुझेड़ा लेखपाल मंगेश वालिया समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे। टीम की सख्ती ने मीरापुर के अवैध स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं में हड़कंप मचा दिया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!