Monday, April 28, 2025

नौचंदी मेले का भव्यता के साथ आयोजन हम सभी का दायित्व-डीएम

मेरठ। आज विकास भवन सभागार में नौचंदी मेला कमेटी की बैठक जिलाधिकारी डा0 वीके सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। नौचंदी मेला को भव्यता के साथ मनाए जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तैयारी के संबंध में अवगत कराया गया तथा कमेटी सदस्यों से बिंदुवार सुझाव मांगे गए। जिस पर कमेटी के सदस्यों ने पटेल मंडप कार्यक्रम, मेले का औपचारिक उद्घाटन, दुकानों के आवंटन, विद्युत, सफाई व्यवस्था, वाहन पार्किंग एवं शांति व्यवस्था इत्यादि के संबंध में सुझावों को रखा। जिस पर विस्तृत रूप से विचार विमर्श किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कमेटी के माननीय सदस्यों द्वारा जो भी सुधारात्मक सुझाव दिए गए हैं उन पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

 

[irp cats=”24”]

 

जिलाधिकारी ने कहा कि नौचंदी मेला मेरठ की शान व पहचान है तथा यह प्रांतीयकृत मेला हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। इसी के अनुरूप नगर निगम द्वारा इस वर्ष नौचंदी मेला भव्यता के साथ आयोजित कराया जाएगा। मेले के औपचारिक उद्घाटन के संबंध में विचार विमर्श किया गया तथा उन्होंने कहा कि पारंपरिक रूप से नियत समय पर नौचंदी मेले का औपचारिक उद्घाटन कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।

 

 

उन्होंने कहा कि एक माह चलने वाले नौचंदी मेला को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम रोस्टर तैयार किया जाए, उसी के अनुरूप कार्यक्रम कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक कार्यक्रम के लिए गठित समिति के माध्यम से पारदर्शी व्यवस्था के अनुसार समस्त कार्यवाही की जाए। पटेल मंडप में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आवंटन पारदर्शी प्रक्रिया के तहत सुनिश्चित किया जाये। इस संबंध में उन्होंने कहा कि किसी भी कमेटी सदस्य को प्रोग्राम का आवंटन न किया जाये। मेले में विद्युत व्यवस्था, साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, साज-सज्जा, स्टालों का आवंटन, शौचालय, जल-निकासी, वाहन पार्किंग आदि के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि नौचंदी मेले का आयोजन शांतिपूर्ण व भव्यता के साथ हो यह हम सभी का दायित्व है। सभी कमेटी सदस्यों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुये कार्यवाही की जाये।

 

 

 

उन्होंने बताया कि नौचंदी मेले के अंतर्गत कार्यक्रमों के अनुसार समितियों का गठन किया गया है। प्रत्येक समिति को कार्यों से अवगत कराते हुये जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाये तथा पारदर्शी प्रक्रिया के तहत सम्पूर्ण कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया कि नौचंदी मेला के नोडल मुख्य विकास अधिकारी तथा शांति एवं कानून व्यवस्था के नोडल अपर जिलाधिकारी (नगर) रहेंगे।
इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी नगर बृजेश सिंह, मुख्य कोषाधिकारी वरूण खरे, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, सरबजीत सिंह कपूर, पं0 संजय कुमार शर्मा, डा0 महेश बंसल, मुफ्ती अशरफ, अजय गुप्ता, योगेश चंद जैन, नरेंद्र राष्ट्रवादी, अंकुर गोयल, नीना गुप्ता सहित समस्त मेला कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय