Wednesday, April 23, 2025

मप्र में चीतों को लेकर असमंजस : राज्य सरकार दूसरी जगह भेजने की तैयारी में, केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘नहीं’

भोपाल। इस बात पर असमंजस की स्थिति है कि क्या दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान में लाए गए चीते वहीं रहेंगे, क्योंकि पिछले कुछ महीनों में उनमें से आठ की मौत हो गई है, या कुछ को कहीं और स्थानांतरित कर दिया जाएगा। प्रदेश में विरोधाभासी बयानों का दौर जारी है।

दो महीने पहले तक चीता टास्क फोर्स समिति, जिसमें भारतीय राष्ट्रीय संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के साथ वन और वन्यजीव विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे, मध्य प्रदेश में कुनो से कुछ चीतों को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने की तैयारी कर रहे थे।

दरअसल, मध्य प्रदेश वन विभाग ने मंदसौर और नीमच जिलों में स्थित गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य (जीएसडब्ल्यूएस) में कुछ अफ्रीकी चीतों के स्वागत की तैयारी शुरू कर दी थी।

[irp cats=”24”]

वन विभाग ने तब यह भी दावा किया था कि मप्र सरकार ने घास के मैदान और बाड़ों को विकसित करने के लिए 26 लाख रुपये आवंटित किए हैं।

केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के महानिदेशक चंद्र प्रकाश गोयल ने 15 मई को भोपाल दौरे के दौरान इस बात पर खुशी जताई थी कि मध्य प्रदेश सरकार इस साल नवंबर से पहले गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य को कुछ जंगली जानवरों के स्वागत के लिए तैयार कर देगी।

गोयल ने तब चीतों को राजस्थान में स्थानांतरित करने की संभावना से इनकार किया था।

गोयल ने आईएएनएस को बताया, “गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य पहली प्राथमिकता है और मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा नौरादेही वन्यजीव अभयारण्य, केएनपी से कुछ चीतों के स्थानांतरण के लिए दूसरी प्राथमिकता है।”

हालांकि, केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने अब घोषणा की है कि चीते कूनो नेशनल पार्क में ही रहेंगे।

मध्य प्रदेश भाजपा के लिए चुनाव प्रभारी नियुक्त किए गए यादव ने शुक्रवार को भोपाल आगमन पर कहा था, “चीतों को स्थानांतरित नहीं किया जाएगा और वे कूनो में ही रहेंगे।”

उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी कि क्या केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय या ‘प्रोजेक्ट चीता’ की नोडल एजेंसी एनटीसीए ने कुछ चीतों को स्थानांतरित करने की योजना रद्द कर दी है, और यदि हां, तो कब?

केंद्रीय मंत्री का यह बयान मप्र वन विभाग के लिए भी हैरानी भरा रहा। टिप्पणी करने के लिए पूछे जाने पर, राज्य वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा : “हम इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकते, केवल मंत्री ही स्पष्टीकरण दे सकते हैं, लेकिन हां, मध्य प्रदेश सरकार गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य को अगले छह महीने के भीतर तैयार कर रही है।”

चीतों को स्थानांतरित करने पर अनिश्चितता नर चीतों तेजस और सूरज की हाल ही में हुई मौत के कारणों पर पारदर्शिता की कथित कमी के करीब पहुंच गई है।

स्पष्टता के अभाव में एक धारणा यह है कि चीतों की मौत का कारण रेडियो कॉलर से सेप्टीसीमिया हो सकता है। हालांकि, वन अधिकारी और वन्यजीव विशेषज्ञ भी तेजस और सूरज की मौत से हैरान हैं और केएनपी की निगरानी टीम को सभी चीतों की जांच करने का निर्देश दिया गया है कि क्या रेडियो कॉलर उन पर असर कर रहा है।

आईएएनएस से बातचीत में वन्यजीव विशेषज्ञों ने भी इस बात पर हैरानी जताई कि क्या चीतों की गर्दन पर लगाए गए रेडियो कॉलर उनकी मौत का कारण हो सकते हैं।

मध्य प्रदेश वन विभाग के एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने कहा, “भारत में लगभग 25 वर्षों से वन्यजीव संरक्षण में रेडियो कॉलर प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन हमने कभी ऐसी स्थिति नहीं देखी। यह बहुत चौंकाने वाली बात होगी, यही चीतों की मौत का कारण है।” .

केएनपी में दो चरणों में कुल 20 चीते छोड़े गए – पिछले साल 17 सितंबर को आठ नामीबियाई चीते और इस साल 18 फरवरी को 12 दक्षिण अफ़्रीकी बड़ी बिल्लियां। इनमें से पांच की मौत हो चुकी है, जबकि नामीबियाई मादा चीता सियाया के चार में से तीन शावक भी मर गए। इस प्रकार, पिछले पांच महीनों में कुल आठ चीतों की मौत हुई है।

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय