Friday, March 21, 2025

पति की हत्यारी मुस्कान का एक और राज सौरभ की बहन ने खोला, बर्बरता जिसने सुनी वो रह गया दंग

मेरठ। पति की हत्यारी विवाहिता मुस्कान का एक और राज मृतक सौरभ की बहन ने खोला है। बता दें हत्यारी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ को बेरहमी से मार डाला। मुस्कान द्वारा प्रेमी साहित के साथ की गई बर्बरता के बारे में जिसने सुना वह दंग रह गया। हत्या के बाद दोनों ने सौरभ के शव के टुकड़े किए और ड्रम में रखकर सीमेंट डालकर जमा दिया। इसके बाद बेवफा पत्नी ने शिमला जाकर प्रेमी के साथ मस्ती की।

गाजीपुर: जेल के अंदर पीसीओ मामले में बड़ी कार्रवाई, जेल अधीक्षक निलंबित

 

 

जब वापस आई तब पत्नी ने अपने पति की हत्या की जानकारी परिवार को दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। अब इस मामले में मृतक सौरभ की बहन ने मुस्कान को लेकर एक और खुलासा किया है। जिसमें उसने कहा कि मुस्कान पहले भी घर से भाग चुकी है। सौरभ की बहन बोली कि मुस्कान पहले पांच दिन तक किसी लड़के के साथ रही थी। मृतक सौरभ राजपूत की बहन चिंकी ने कहा, सौरभ मेरा छोटा भाई था। कल शाम को मेरी मां का फोन आया कि सौरभ की हत्या कर दी गई है। मां ने मुझे पुलिस स्टेशन आने को कहा था। सौरभ की बहन ने कहा कि मुस्कान का किसी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और वह एक बार पहले भी अपने घर से भाग चुकी थी और पांच दिनों तक किसी के साथ लापता रही थी। वह पांच दिनों तक किसके साथ रही इसकी जानकारी उनको नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि कैसे उन्होंने(मुस्कान और साहिल ने) उसे फुसलाया और सारे पैसे हड़प लिए।

 

2000 रु तक के भीम-यूपीआई भुगतान 2025-26 में भी रहेंगे प्रभार मुक्त

 

बेटी के जन्मदिन पर 28 फरवरी को सौरभ के साथ मुस्कान और बेटी पीहू ने जमकर डांस किया था। इसका वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। जन्मदिन मनाने के अलावा सौरभ के मेरठ आने का कारण यह भी था कि वह अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण करा लेगा। इसके बाद वह वापस लंदन लौटेगा। आरोपियों ने उसका पासपोर्ट छिपा दिया था। ताकि वह वापस लंदन न जा सके और उसकी हत्या की जा सके।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय