Friday, March 21, 2025

गौतमबुद्व नगर के जिला कारागार में बंदी रक्षक महिला का सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो अपलोड, मुकदमा दर्ज

नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर के लुक्सर स्थित जिला कारागार में कार्यरत एक महिला बंदी रक्षक (जेल वार्डर) ने थाना ईकोटेक-वन में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर उसकी फर्जी अकाउंट बनाकर उसकी अश्लील फोटो और वीडियो पोस्ट कर रहा है। महिला बंदी रक्षक ने पूर्व में परिचित एक व्यक्ति पर इस तरह के अपराध करने का शक जाहिर किया है। पीड़िता कि शिकायत पर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

 

2000 रु तक के भीम-यूपीआई भुगतान 2025-26 में भी रहेंगे प्रभार मुक्त

 

थाना ईकोटेक-वन से मिली जानकारी के अनुसार जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में महिला जेल वार्डर के पद पर कार्यरत एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि इंस्टाग्राम आईडी पर कुछ लोगों ने उसकी फर्जी आईडी बनाई है। उस पर उसकी निजी क्षणों की अश्लील फोटो डाली जा रही है। पीड़िता के अनुसार आरोपी उसके सगे संबंधियों को भी उसकी अश्लील फोटो भेज रहा है।

गाजीपुर: जेल के अंदर पीसीओ मामले में बड़ी कार्रवाई, जेल अधीक्षक निलंबित

 

 

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता ने प्रतीक तोमर पुत्र राजपाल सिंह पर अश्लील फोटो और वीडियो पोस्ट करने का शक जाहिर किया है कि वह उसकी निजी क्षणांे की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं जिला कारागार के एक अधिकारी के अनुसार पीड़िता और आरोपी ने आपस में शादी की थी। दोनों पति-पत्नी की तरह रह रहे थे। बाद में उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस घटना को लेकर जेल विभाग में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय