मुजफ्फरनगर। मालवीय चौक के समीप सोल्जर बोर्ड के सामने स्थित शहर के धार्मिक संस्थान विष्णुलोक पर आज श्रीभगवान ध्यान योग आश्रम के स्वामी श्रीभगवान आश्रम महाराज का आगमन हुआ। इस अवसर पर विष्णुलोक के स्वामी विनय पंडित ने श्रीभगवान आश्रम महाराज का धार्मिक पटका पहनाकर भव्य स्वागत किया।
गाजीपुर: जेल के अंदर पीसीओ मामले में बड़ी कार्रवाई, जेल अधीक्षक निलंबित
इस दौरान स्वामी श्रीभगवान आश्रम महाराज ने बताया कि राधिकापुरम स्थित उनके श्रीभगवान ध्यान योग आश्रम पर अब शीघ्र ही ध्यान एवं योग की शुरूआत की जायेगी, ताकि नागरिकों मन की शांति के साथ-साथ अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त हो सके। मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य स्वामी श्रीभगवान आश्रम जी महाराज आज सोल्जर बोर्ड के सामने स्थित धार्मिक संस्थान विष्णुलोक पर पहुंचे। इस अवसर पर विष्णुलोक के स्वामी विनय पंडित ने स्वामी श्रीभगवान आश्रम महाराज का धार्मिक पटका पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर दोनों के बीच काफी देर तक मंत्रणा भी हुई।
2000 रु तक के भीम-यूपीआई भुगतान 2025-26 में भी रहेंगे प्रभार मुक्त
इस मौके पर स्वामी श्रीभगवान आश्रम जी महाराज ने कहा कि पचैंडा रोड, राधिकापुरम् स्थित श्रीभगवान ध्यान योग आश्रम पर जल्द ही योग एवं ध्यान की शुरूआत की जायेगी। स्वामी श्रीभगवान आश्रम जी महाराज ने कहा कि योग से जहां शरीर स्वस्थ एवं निरोग रहता है, वहीं ध्यान से मन को शांति प्राप्त होती है। ज्ञातव्य है कि पचैंडा रोड स्थित तीस फुटा रोड पर मौहल्ला राधिकापुरम् में जिला पंचायत सदस्य स्वामी श्रीभगवान आश्रम महाराज ने दिव्य एवं भव्य श्रीभगवान ध्यान योग आश्रम का निर्माण किया है, जहां पर ध्यान एवं योग के लिये आने वाले साधकों को समुचित व्यवस्थाएं प्राप्त होंगी।