Wednesday, April 16, 2025

तीन महीने तक लंबित विकास कार्यों को पूरा नहीं होने पर नपेंगे अधिकारी

मेरठ। तीन माह तक लंबित विकास कार्यों को पूरा नहीं किया गया तो अधिकारी नपेंगे। याचिकाओं को जानबूझकर लंबित रखने वाले अधिकारी अपने कार्य में सुधार कर लें। यह बात विधान परिषद की याचिका समिति ने मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर जनपद के अधिकारियों से कहीं। समिति के सभापति सत्यपाल सिंह ने लंबित याचिकाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों को जमकर क्लास लगाई है।

2000 रु तक के भीम-यूपीआई भुगतान 2025-26 में भी रहेंगे प्रभार मुक्त

 

 

विकास भवन सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की याचिका समिति के सभापति सत्यपाल सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को मेरठ, बुलंदशहर और हापुड़ के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जिसमें सभापति द्वारा समिति के कार्य एवं उद्देश्यों से अवगत कराया गया। समिति ने मेरठ, बुलंदशहर व हापुड़ तीनों जनपदों से संबंधित प्रकरणों की बिंदुवार समीक्षा की। कहा कि जो कार्य पूर्ण होने वाले हैं या पूर्ण हो गए हैं।

गाजीपुर: जेल के अंदर पीसीओ मामले में बड़ी कार्रवाई, जेल अधीक्षक निलंबित

 

 

उनकी रिपोर्ट समिति को भेजते हुए अवगत कराया जाए। लंबित प्रकरणों का मौके पर सक्षम स्तर से जांच कर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आमजनमानस के विकास कार्यों के संबंध में जो भी प्रकरण या याचिका रखी गई है। उनको प्राथमिकता दी जाए। सभापति ने कहा कि जनता की आशा, उम्मीद के अनुरूप प्राप्त याचिका, विकास कार्य को कराया जाए। उन्होंने कहा है कि समस्या का निदान अधिकारियों की प्राथमिकता में होना चाहिए, यदि कार्य अच्छा हुआ है तो उसका प्रस्तुतीकरण भी अच्छा होना चाहिए।

यह भी पढ़ें :  बंगाल जल रहा है, सरकार मौन है, हरदोई में गरजे योगी आदित्यनाथ
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय