Sunday, April 13, 2025

नारी सौंदर्य में चार चाँद लगाते हैं खूबसूरत होंठ

आंखों की खूबसूरती के उपरांत  खूबसूरत होंठो को ही महत्व दिया जाता है आंखों के बाद  होंठ ही होते हैं जो आपकी खूबसूरती को बढ़ाते हैं। वास्तव में खूबसूरत होंठ क़ुदरत का एक बेहतरीन तोहफा हैं जो नारी सौंदर्य में चार चाँद लगाता हैं। आप भी अपने होंठो को खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो इन टिप्स को जरूर आजमाएं।
– ज़ैतून के तेल में नींबू का रस मिला कर होंठों पर लगाएं। इसके नियमित प्रयोग से होंठों की समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
– कच्चा दूध भी होंठों को नरम व मुलायम बनाता है। *लिपबाम भी होंठों को स्वस्थ बनाता है।
– सन सक्रीन का प्रयोग भी उपयोगी रहता है।
– होंठों को स्वस्थ रखने के लिए स्कर्ब का प्रयोग करें ।
– ज़ाफरान को मलाई में मिला कर होंठों पर लगाएं इसके प्रयोग से होंठ गुलाबी हो जाएंगे।
– मलाई में हल्का सा नमक मिलाकर होंठों पर नियमित रूप से लगाने से जहां होंठ नरम, मुलायम होंगे, वहीं होंठों की डार्कनेस कम होगी।
– नींबू के छिलकों को नियमित रुप से होंठों पर रगडऩे से भी होंठो की डार्कनेस कम होगी और होंठों की रंगत गुलाबी होगी।
– फिटकरी में ग्लिसरीन मिलाकर होंठों पर लगाने से भी होंठो की रंगत में आश्चर्य जनक गुलाबी निखार आता है।
– तुलसी के पत्तों का रस निकालकर उसमें गुलाब मिला कर होंठों पर दिन में कई बार लगाएं। इसके प्रयोग से होंठ नर्म, मुलायम और गुलाबी हो जाते हैं ।
– प्रोटीन से भरपूर डाइट का सेवन करें।
– जैतून के तेल में नींबू का रस मिलाकर होंठों पर नियमित रुप से लगाने से होंठों की कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

(डॉ. फौजिया नसीम ‘शाद-विनायक फीचर्स)

यह भी पढ़ें :  बंगाल में शांतिपूर्ण तरीके से मनी रामनवमी, तृणमूल नेता भी जुलूस में हुए शामिल
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय