मेरठ। सौरभ हत्याकांड की मुख्य आरोपी उनकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल के खिलाफ विवेचना अधिकारी ने चार्जशीट तैयार कर आज मंगलवार को सीओ को सौंप दी है। अब ये चार्जशीट जल्द ही कोर्ट में पेश की जाएगी। मेरठ के ब्रह्मपुरी में मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या कर दी थी। इसके बाद शव के कई टुकड़े कर दिए थे। इस मामले में दोनों आरोपी जेल में बंद हैं।
मुज़फ्फरनगर में घर से निकले बुजुर्ग को ट्रक ने मारी टक्कर, हुई मौत, माहौल हुआ ग़मगीन
सौरभ हत्याकांड में आरोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी के खिलाफ पुलिस ने आरोप पत्र तैयार कर लिया है। मंगलवार को विवेचक इसे सीओ को सौंपेंगे। इसके बाद इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। शनिवार को कोर्ट से दोनों की जमानत याचिका खारिज हो गई थी। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने विवेचक को तलब करके जांच की स्थिति के बारे में पूछा था। एसएसपी के मुताबिक विवेचक ने चार्जशीट तैयार कर ली है। आज मंगलवार को चार्जशीट सीओ को सौंप दी गई है।