शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में नाथ संप्रदाय के मंदिर की दुकानों को लेकर साधुओं और व्यापारियों के बीच चल रहे विवाद में भाजपा जिला मंत्री विवेक प्रेमी की गिरफ्तारी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भाजपा नेता की गिरफ्तारी से गुस्साए परिजनों और सैकड़ों व्यापारियों ने शिव मूर्ति पर धरना प्रदर्शन कर उनकी रिहाई की मांग की।
मुज़फ्फरनगर में ग्राम प्रधान ने खोल रखा था अवैध क्लीनिक, स्वास्थ्य विभाग ने लगा दी सील
प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता की माँ ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, “सपा सरकार में गाय को बचाना गुनाह था और भाजपा सरकार में व्यापारियों को बचाना गुनाह हो गया है।” इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन व्यापारी नेताओं ने किसी की नहीं सुनी और आगामी बुधवार को शहर के सभी बाजार बंद करने और शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन का ऐलान कर दिया।
दरअसल, पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के गांधी चौक स्थित शिव कुटी मंदिर की दुकानों से जुड़ा है। कुछ दिन पहले दुकानों के मालिकाना हक को लेकर व्यापारियों और नाथ संप्रदाय के साधुओं के बीच विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते भाजपा नेता विवेक प्रेमी पर मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस गिरफ्तारी के विरोध में शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी नेताओं के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने शिव मूर्ति पर धरना प्रदर्शन किया और भाजपा नेता की रिहाई की मांग की। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन नाराज व्यापारी नेताओं और परिजनों ने उनकी बात नहीं मानी। व्यापारियों ने ऐलान किया कि बुधवार को शामली के सभी बाजार बंद रखे जाएंगे और शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा।
व्यापारी नेताओं ने सभी व्यापारियों से इस लड़ाई में शामिल होने की अपील की है। वहीं, भाजपा नेता की माँ पूनम आर्य ने कहा, “मेरे बेटे का कसूर बस इतना है कि उसने व्यापारियों के हक की आवाज उठाई। पहले की सरकारों में ऐसा करना गुनाह था, पर अब इस सरकार में भी ऐसा करना गुनाह हो गया है।”
मुज़फ्फरनगर से लापता युवती का शव मेरठ में भोला झाल से मिला, 16 मार्च से थी गायब
भाजपा के बड़े नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “अब वे नेता कहाँ हैं, जो अपने ही लोगों के साथ खड़े नहीं हो सकते?”
गौ तस्करी के मामले में पूर्व में जेल जाने के सवाल पर पूनम आर्य ने कहा, “सपा सरकार में गाय को बचाना गुनाह था और भाजपा सरकार में व्यापारियों को बचाना गुनाह हो गया है।”