Wednesday, March 26, 2025

ग्रेटर नोएडा में दहेजलोभी ससुरालियों ने विवाहिता को गर्भावस्था में घर से निकाला, मायके में पुत्री को दिया जन्म, मुकदमा दर्ज

नोएडा । दहेज के रूप में 10 लाख रुपये और कार न मिलने पर ससुरालियों ने महिला का उत्पीड़न शुरू कर दिया। पीड़िता ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
https://royalbulletin.in/the-village-head-had-opened-the-illegal-clinic-health-department-in-muzaffarnagar/314310
 जानकारी के अनुसार कस्बा दादरी निवासी अफसाना ने पुलिस को बताया है कि उसकी शादी तीन जुलाई 2020 को कस्बा दादरी निवासी शाहबाज से हुई थी। शादी में परिजनों ने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था। आरोप है कि शादी में मिले दहेज से ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं थे। वह अतिरिक्त दहेज में 10 लाख रुपये और कार की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने छोटी-छोटी बातों पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। हद तो तब हो गई जब पीड़िता के साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। शादी के कुछ माह बाद ही आरोपियों ने गर्भावस्था में घर से निकाल दिया। पीड़िता ने मायके में पुत्री को जन्म दिया।
https://royalbulletin.in/alcohol-addiction-to-shamli-got-a-friends-slaughter-sent-to-the-killer-friends-in-jail/314069
इसके बाद परिजन ने पंचायत भी की। समझौते के तहत पति घर ले गया, लेकिन व्यवहार नहीं बदला। उन्होंने कुछ दिन बाद फिर से अतिरिक्त दहेज मांगना शुरू कर दिया। आरोप है कि जुलाई 2024 में पीड़िता को फिर से मारपीट कर घर से निकाल दिया। तभी से पीड़िता मायके में रह रही है। पुलिस में शिकायत की तो दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता कराने का प्रयास किया गया, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग अपनी आदतों को छोड़ने को तैयार नहीं हुए। पुलिस का कहना है कि पति शाहबाज, सास आमना, ससुर सईद और ननद सदफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय