कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उत्तर इकाई के जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित ने अनोखी मिसाल पेश की। पैर में फ्रैक्चर के कारण अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद उन्होंने अपने कर्तव्यों से समझौता नहीं किया और अस्पताल के बेड को ही पार्टी कार्यालय में तब्दील कर दिया।
मुज़फ्फरनगर से लापता युवती का शव मेरठ में भोला झाल से मिला, 16 मार्च से थी गायब
जानकारी के मुताबिक, अनिल दीक्षित के पैर में हाल ही में फ्रैक्चर हो गया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन पार्टी कार्यों में कोई बाधा न आए, इसके लिए उन्होंने अस्पताल के बेड के पीछे BJP का बोर्ड लगवाया और वहीं से कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर डाली।
मुज़फ्फरनगर में शुगर मिल के गन्ना तौल लिपिक हड़ताल पर, मिल प्रशासन पर घटतौली का लगाया आरोप
बैठक के दौरान उन्होंने संगठन की गतिविधियों और आगामी चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की। कार्यकर्ताओं में उनके इस समर्पण को लेकर काफी उत्साह देखा गया। वहीं, सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो गई है और लोग इसे अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं।
मुज़फ्फरनगर में पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर गोकश पशु चोर को दबोचा, घायल कर किया गिरफ्तार
अनिल दीक्षित ने कहा, “शरीर भले ही आराम मांग रहा हो, लेकिन पार्टी के काम में कोई रुकावट नहीं आनी चाहिए। अस्पताल में रहकर भी पार्टी के लिए काम करने में मुझे गर्व महसूस हो रहा है।”