Wednesday, March 26, 2025

मुज़फ्फरनगर से लापता युवती का शव मेरठ में भोला झाल से मिला, 16 मार्च से थी गायब

मोरना। एक सप्ताह पूर्व गांव सिकन्दरपुर से लापता हुई किशोरी का मेरठ जिले की भोला झाल पर मिला है। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने किशोरी की पहचान की है, जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।

शामली में शराब की लत ने करवा दिया दोस्त का कत्ल,पुलिस ने हत्यारे दोस्तों को भेजा जेल

भोपा थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर निवासी व्यक्ति ने थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था कि बीते 16 मार्च की सुबह लगभग 8 बजे उसकी 15 वर्षीय पुत्री घर से दिशा-शौच के लिए गई थी, जब काफी देर तक भी वह घर पर नहीं आई, तो उसे इधर-उधर तलाश किया गया, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पाया। पीडित ने अज्ञात के खिलाफ बेटी को बहला फुसलाकर अगवा कर ले जाने का आरोप लगाया था।

मुज़फ्फरनगर में लेखपाल की बदसलूकी से आक्रोशित किसान, रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के लिए भटक रही महिला किसान

प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी थी। गंगनहर पर सीसीटीवी फुटेज में किशोरी दिखाई दी थी। रविवार की रात्रि मेरठ की भोला झाल पर किशोरी का शव मिला है। सूचना पर थाने के उप निरीक्षक विजय कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे तथा परिजनों को बुलाकर उसकी पहचान कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय