सहारनपुर। सांसद इमरान मसूद ने नवरात्रि के दौरान मुसलमानों को मांस न खाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पवित्र दिनों में अगर मुसलमान 10 दिन मटन या कोई अन्य मांसाहारी भोजन नहीं खाएंगे, तो इसमें कोई नुकसान नहीं होगा। इमरान मसूद ने कहा, “अगर 10 दिन मटन नहीं खाओगे, तो कोई घिस नहीं जाओगे। मैं भी तो मीट नहीं खाता, मुझे तो कुछ नहीं हुआ।”
मुज़फ्फरनगर में ग्राम प्रधान ने खोल रखा था अवैध क्लीनिक, स्वास्थ्य विभाग ने लगा दी सील
उनका कहना है कि नवरात्रि हिंदू समुदाय के लिए एक खास धार्मिक पर्व है, ऐसे में मुसलमानों को इस दौरान सौहार्द बनाए रखने के लिए मांसाहार से परहेज करना चाहिए। उनके इस बयान के बाद सियासी हलकों में हलचल मच गई है।