गाजियाबाद। आवास विकास परिषद की मंडोला विहार योजना में लोगों को सुविधाएं मुहैया कराने पर जोर दे रहा है। नलकूप के बाद अब मंडोला में 83 एमएलडी का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को तकनीकी रूप से अप्रूवल के लिए आईआईटी रुड़की भेजा गया है। प्रोजेक्ट पर मुहर लगाने से पहले इसी माह आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर एए काजमी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम साइट का मुआयना करके गई है।
मुजफ्फरनगर में शादी समारोह के दौरान दुल्हन पर हमले में आरोपी गिरफ्तार, बारात बिना दुल्हन वापस लौटी !
आवास विकास परिषद के मंडोला योजना में करीब 5,000 फ्लैट्स हैं। इनमें तीन हजार से अधिक फ्लैट खाली है। परिषद अपनी इस योजना को बसाने के लिए प्लॉट बेचने के साथ ही अब एक मंजिला मकान बनाकर भी बेचेगा। ऐसे में यहां नई आवासीय कालोनी बसाने से पूर्व सड़, सीवर व पानी पर काम किया जा रहा है।
आजमगढ़ में एक अरब 90 करोड की साइबर ठगी का खुलासा, बैंक खातों में 2 करोड़ हुए जब्त
आने वाले वर्षों में बढ़ने वाली आबादी को ध्यान में रखते हुए विभाग ने एसटीपी निर्माण की योजना तैयार की है। अपर आवास आयुक्त अजय अंबष्ट ने का कहना है आने वाले समय में मंडोला की प्रापर्टी बूम करेगी और हाइवे से कनेक्टिविटी की वजह से लोग यहां बसेंगे। ऐसे में सुविधाओं पर काम किया जा रहा है।
यूपी की बिजली निजी हाथों में देने की तैयारी, भाकियू करेगी विरोध- राकेश टिकैत
यह एसटीपी मंडोला विहार योजना में सेक्टर 3 में बनाया जाएगा। इसमें 20 करोड़ के करीब खर्च आएगा। आवास विकास के अधिकारियों का कहना है कि पूरे प्रोजेक्ट को बनने में कम से कम दो से तीन साल का समय लगेगा। इस बीच यहां लोग भी बसेंगे।
एसटीपी से पूर्व आवास विकास परिषद ने मंडोला सेक्टर-2 एवं 6 में चार नलकूप लगाए जाने का भी प्रस्ताव पारित हो चुका है। करीब सवा करोड़ की लागत से यह नलकूप लगाए जाने हैं। इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया होनी है। इससे करीब एक हजार घरों में पानी की आपूर्ति की जा सकेगी। नलकूप के साथ ही एक करोड़ की लागत से यहां टंकी बनाई जाएगी।