मुजफ्फरनगर। शादी समारोह के दौरान एक युवक द्वारा दुल्हन के गले पर चाकू से हमला होने वाले प्रकरण में दुल्हन के परिजनों की ओर से हमला करने वाला आरोपी दीपक, उसके पिता अनिल तथा माता अंजली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। मंसूरपुर पुलिस ने इस प्रकरण के मुख्य आरोपी दीपक को जेल भेज दिया है।
मुज़फ्फरनगर में संविधान दिवस पर लिया संकल्प, डा. भीमराव अंबेडकर को किया माल्यार्पण
बताते चलें कि सोमवार को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के हाईवे पर स्थित एक होटल में देवबंद से बारात आई हुई थी। दुल्हन पक्ष कैराना के निवासी है। शादी समारोह का सारा प्रोग्राम हंसी-खुशी के साथ चल रहा था। इसी दौरान कैराना निवासी युवक दीपक पुत्र अनिल गुप्ता किसी बहाने से दुल्हन के पास गया और मौका पाकर सब्जी काटने वाले चाकू से उसकी गर्दन पर वार कर दिया।
एनसीआर में नर्सरी से पांचवी तक ऑनलाइन और छठी से 12वीं तक हाइब्रिड मॉडल पर खुलेंगे स्कूल
घायल दुल्हन को मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की थी। बाद में पुलिस ने दीपक को गिरफ्तार कर लिया था। मामूली रूप से घायल दुल्हन को उपचार के बाद रात्रि में परिजन दुल्हन को लेकर मंडप में पहुंचे तो दूल्हे के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया।
घंटों तक इस बात को लेकर दोनों पक्षों में वार्ता होती रही। मगर दुल्हे के परिजनों ने कहा कि अभी हमें कुछ दिन का समय चाहिए,इस मामले में हम विचार विमर्श के बाद ही कोई निर्णय लेंगे और बारात बिना दुल्हन लिए ही वापस लौट गई थी।
संभल हिंसा का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, चेहरे पर नकाब लगाकर युवक कर रहे पथराव
मंगलवार को कैराना निवासी दुल्हन के परिजनों की ओर से हमला करने वाला मुख्य आरोपी दीपक उसके पिता अनिल तथा माता अंजलि के खिलाफ तहरीर दी गयी, जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जान से मारने की नीयत से हमला करने के जुर्म में दीपक को जेल भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि दुल्हन तथा हमला करने वाले आरोपी दीपक के परिवार के बीच में किसी बात को लेकर रंजिश चल रही थी। इस कारण दुल्हन को बदनाम करने की नियत से आरोपी ने दुल्हन पर हमला किया था।
दुल्हन के परिजनों ने इस घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे समारोह को गमगीन कर दिया।
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तेजी से जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम को भी साक्ष्य जुटाने के लिए बुलाया गया है।