Friday, January 10, 2025

रेलवे के अधिकारीगण यात्रियों के साथ संवाद स्थापित करें : आनंदीबेन पटेल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से सोमवार को राजभवन में भारतीय रेलवे यातायात सेवा-2019 सिविल सेवा परीक्षा के 30 परिवीक्षाधीन अधिकारियों और भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान (आई0आर0आई0टी0एम0) लखनऊ के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने संस्थान के महानिदेशक हरि शंकर वर्मा के नेतृत्व में शिष्टाचार भेंट की।

राज्यपाल ने अधिकारियों से रेलवे के तकनीकी पहलू पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि रेलवे के अधिकारीगण यात्रियों के साथ संवाद स्थापित करके उनकी सुविधाओं का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने यह भी कहा कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का पूरा ख्याल रखें, उनका मनोबल बढ़ायें ताकि वे अपने कार्य को प्रसन्नचित होकर पूरी निष्ठा और लगन के साथ कार्य निष्पादित कर सकें।

आई0आर0आई0टी0एम0 लखनऊ के महानिदेशक हरि शंकर वर्मा ने राज्यपाल को संस्थान में उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं के बारे में अवगत कराया तथा संस्थान में आयोजित किए जा रहे विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों जैसे गति शक्ति, संरक्षा प्रबंधन और व्यवसाय विकास आदि से अवगत कराया। इसी वर्ष दिसम्बर 2023 से शुरू होने वाले आई0आर0एम0एस0 प्रशिक्षु अधिकारियों के प्रथम बैच के प्रशिक्षण कार्यक्रम से भी जानकारी दी। परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने राज्यपाल को अपने दो वर्षों के फील्ड व क्लास रूम प्रशिक्षण से प्राप्त अनुभव के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डा0 सुधीर एम0 बोबडे के अतिरिक्त भारतीय रेलवे परिवहन प्रबंधन संस्थान, लखनऊ के मनोज कुमार सिन्हा, अपर महानिदेशक एवं अन्य संकाय सदस्य एच0के0 रघु, डॉ0 सुजीत मिश्रा, ऋता राज, शिवेन्द्र शुक्ला, एन0बी0 विक्रमादित्य, नेहा रत्नाकर, कृष्णा तिवारी एवं ऋचा शर्मा भी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!