गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के शांति नगर मोहल्ले में एक कढ़ाई के कारखाने में आग लग गई। एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस ह्रदय विदारक घटना के बाद पूरे लोनी इलाके में मातम छा गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम कैलेंडर पर आपत्तिजनक शब्द लिखकर फेंका, मौहल्ले में फैला आक्रोश
एसीपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात में 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना लोनी बॉर्डर के शांति नगर मौहल्ले में एक कढ़ाई के कारखाने में आग लग गई। इसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई तथा दो व्यक्ति घायल हो गए हैं। मरने वाले की पहचान मुशीर उर्फ रिहान निवासी निडौरा रोड नयी बस्ती थाना लोनी के रूप में हुई। जबकि घायलों में मोहम्मद शाद एवं सरफराज निवासी गण प्रेम नगर थाना लोनी बॉर्डर है।
उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर आग पर पूरी तरीके से नियन्त्रण पाया जा चुका है और यहाँ पर आग पूरी तरीके से समाप्त हो चुकी है। फील्ड यूनिट तथा अन्य जांच की कार्यवाही की जा रही है।