मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् अब कूड़े से कमाई की ओर तेजी से बढ़ती नजर आ रही है। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के निर्देशन में शहर में मल्टी रिकवरी फेसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर को संचालित करने के लिए बना इंतजार अब खत्म होने जा रहा है।
एक सप्ताह में पालिका शहर के दस वार्डों से निकलने वाला कूड़ा तकनीकी आधार पर निस्तारित कर उससे अपनी आमदनी बढ़ाने का काम करने लगेगी। इसके लिए एक एमआरएफ सेंटर में मशीनरी सैक्शन को तैयार कर लिया गया है। जल्द ही यहां पर मशीनों की टेस्टिंग के बाद कूड़ा पहुंचने लगेगा। साथ ही दो अन्य एमआरएफ सेंटरों पर मशीनरी सैक्शन स्थापित कराने के लिए मशीनों की खरीद का प्रस्ताव एसबीएम की क्रय समिति को पालिका द्वारा भिजवाया गया है।
स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत सभी शहरों में सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए वार्डों से निकलने वाले सोलिड वेस्ट सेगरीकेशन को एमआरएफ सेंटर का निर्माण कराये जाने की व्यवस्था की गई है। इसमें पालिका को स्वच्छ भारत मिशन में पांच एमआरएफ सेंटर का निर्माण करने के लिए बजट आवंटित हुआ था। पालिका द्वारा रुड़की रोड पर एक एमआरएफ सेंटर तैयार कराया। इसके बाद पालिका द्वारा रुड़की रोड पर ही दूसरा और बीबीपुर गांव के पास तीसरा एमआरएफ सेंटर निर्मित कराया गया है।
मुजफ्फरनगर में शादी समारोह के दौरान दुल्हन पर हमले में आरोपी गिरफ्तार, बारात बिना दुल्हन वापस लौटी !
शेष दो एमआरएफ सेंटर के निर्माण में देरी की वजह भूमि उपलब्ध नहीं होना ही बताया जा रहा है। एक एमआरएफ सेंटर के निर्माण के लिए शासन से करीब 34 लाख रुपये का बजट दिया गया। रुड़की रोड पर तैयार एमआरएफ सेंटर मशीनों की खरीद लटक जाने के कारण शुरू नहीं हो पाया, लेकिन अब इसके लिए बना इंतजार खत्म हो रहा है और चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के बोर्ड में यह पहला एमआरएफ सेंटर एक सप्ताह में शुरू होने जा रहा है।
यूपी की बिजली निजी हाथों में देने की तैयारी, भाकियू करेगी विरोध- राकेश टिकैत
इस सेंटर पर सोलिड वेस्ट के सेगरीकेशन के लिए चार मशीनों को लगवाया जा रहा है। दो दिन में मशीनरी सैक्शन पूरी तरह से तैयार हो जायेगा और इसके बाद मशीनों की टेस्टिंग के बाद यहां पर सोलिड वेस्ट सेगरीकेशन वर्क की तैयारी भी पालिका ने शुरू कर दी है। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि हम जल्द ही सभी एमआरएफ सेंटर को शुरू कराने जा रहे हैं। जिन दो सेंटरों का निर्माण लटका है, वहां पर भी कार्य शुरू कराया जायेगा। रुड़की रोड पर दो एमआरएफ सेंटर क्षेत्र को कूड़ा मुक्त बनाने में बड़ी भूमिका निभाने जा रहे हैं।
दैनिक राशिफल….. 27 नवम्बर, 2024, बुधवार
अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र में पांच एमआरएफ सेंटरों का निर्माण होना है, जिनमें से तीन का निर्माण कराया जा चुका है और एक सेंटर पर मशीनरी सैक्शन तैयार हो रहा है। एक सप्ताह में यहां पर हम सोलिड वेस्ट का सेगरीकेशन शुरू करा पायेंगे। बताया कि रुड़की रोड स्थित एमआरएफ सेंटर में 16 लाख 97 हजार 600 रुपये कीमत की चार मशीनों को कम्पनी द्वारा लगवाया गया है।
जो अधिकारी गाली गलौज करते है उन्हें टर्मिनेट कर देना चाइए – अखिलेश यादव
इसके अलावा दो अन्य एमआरएफ सेंटरों पर 80 प्रतिशत सिविल वर्क पूर्ण हो जाने के बाद वहां पर मशीनरी सैक्शन स्थापित कराने के लिए मशीनों की खरीद की अनुमति के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली एसबीएम की क्रय समिति को प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद जैम पोर्टल के माध्यम से निविदा आमंत्रित करने की तैयारी है। एक माह में हम तीनों सेंटर चलाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं।
‘अलविदा कहना आसान नहीं’, पंत ने सोशल मीडिया पर दिल्ली कैपिटल्स के लिए शेयर किया खास मैसेज
उन्होंने बताया कि फिलहाल मशीन लगाने वाली कंपनी के साथ ही एक अनुबंध कर सेंटर चलाने की योजना है, बाद में इसके लिए अलग से निविदा आमंत्रित की जायेगी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल कुमार ने बताया कि रुड़की रोड के एक एमआरएफ सेंटर पर मशीनों को लगाया गया है। यहां पर वार्ड संख्या 15, 21, 23, 25 सहित दस वार्डों से निकलने वाला करीब 20 टन कूड़ा प्रतिदिन लाया जायेगा, जिसको मशीनों के माध्यम से पृथक करते हुए निस्तारित किया जायेगा। शहर के 55 वार्डों के लिए पांच सेंटरों का निर्माण कराया जायेगा।