कैराना: मोहल्ला सत्यम कॉलोनी निवासी अजय शर्मा ने पिता-पुत्र समेत चार-पांच लोगों पर लाठी-डंडों और तलवार से लैस होकर घर में घुसकर उसके पुत्र पर हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर सख्त कार्यवाही की मांग की है।
मंत्री कपिल देव के प्रयासों से मुजफ्फरनगर को मिली 10 करोड़ रूपये की सौगात
अजय शर्मा ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 5 जनवरी को पड़ोस के एक व्यक्ति के साथ नाली के पानी को लेकर उसका विवाद हो गया था, जिसे कॉलोनी के लोगों ने सुलझा दिया था। लेकिन विवाद के बाद से पड़ोसी और उसका पुत्र उससे रंजिश रखने लगे। आरोप है कि अगले दिन शाम करीब साढ़े पांच बजे पड़ोसी, उसका पुत्र और दो-तीन अन्य लोग लाठी-डंडों और तलवार से लैस होकर उसके घर में घुस आए। उन्होंने घर में मौजूद उसके पुत्र रक्षित को बाहर खींचकर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया।
कंगना की ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को होगी रिलीज, प्रियंका गांधी को भेजा न्योता
आरोपियों के हमले में रक्षित के सिर और पूरे शरीर पर गंभीर चोटें आईं। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कस्बे के सरकारी अस्पताल में रक्षित का उपचार कराया। पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने तहरीर लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।