Thursday, January 9, 2025

मिल्कीपुर में अजीत प्रसाद को जिताकर बाबा साहेब के अपमान का बदला लेंगे – अवधेश प्रसाद

अयोध्या। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है। इस सीट पर पांच फरवरी को मतदान होगा, वहीं आठ फरवरी को मतगणना होगी। मतदान की तिथि आने के बाद से ही सियासत गर्मा गई है। समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि सपा और मिल्कीपुर ने ठान लिया है अजीत प्रसाद को जीताकर बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान का बदला लेंगे।

 

शहाबुद्दीन रिजवी के बयान पर पूर्व विधायक विक्रम सैनी का पलटवार,बोले-मौलानाओं अपना डीएनए कराओं

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने बुधवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि अभी हाल में राज्यसभा में जो बाबा साेहब का अपमान किया गया है वो केवल बाबा साहेब का नहीं, बल्कि संविधान और करोड़ों लोगों का अपमान है। सपा और मिल्कीपुर ने ठान लिया है कि अजीत प्रसाद को जीतकर बाबा साहेब के अपमान का बदला लेंगे। जिसके बाद पूरे देश में चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर की जनता को प्रणाम करता हूं। जिसने 2012 में मुझे 35,000 मतों से जितवाया। मिल्कीपुर धरती को प्रणाम करता हूं।

 

हाथरस सत्संग में मौत मामले में DM-SSP कोर्ट में तलब, पूछा-121 श्रद्धालुओं की मौत के लिए क्यों न माने जिम्मेदार !

जिसने मुझे 2012 के साथ 2022 में भी हमें जितवाया। लोकसभा में भी शानदार वोटों से जितवाया। पूरे देश में पार्टी का मान बढ़ाया। हमें अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर पूरा भरोसा है। जनता जनार्दन का हम पर यकीन है। मेरे बेटे अजीत प्रसाद को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं की सहमति से यहां का उम्मीदवार घोषित किया है। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव आयोग का अभिनंदन करता हूं। यह चुनाव विकास, एकता और आपसी भाईचारा का होगा जब अजीत प्रसाद यहां से जीत जाएगा। यहीं से 2027 का चुनाव होना है। सपा की सरकार बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। महंगाई दूर होगी। युवाओं को रोजगार मिलेगा। अंबेडकर का संविधान मजबूत होगा।

 

‘प्रियंका गांधी के गाल’ पर की थी टिप्पणी, महिला कांग्रेस ने विधूड़ी के खिलाफ लिखाई एफआईआर

अवधेश प्रसाद ने कहा कि कुंभ में करोड़ों लोग आएंगे। इसके बारे में उन्होंने कहा कि सपा सरकार में कुंभ का आयोजन का दुनिया के लोगों ने सराहा है। हमें उम्मीद है कि वर्तमान सरकार महाकुंभ को बहुत अच्छे ढंग से आयोजित करेगी। इसमें देश-दुनिया के लोग आएंगे, इन्हें कोई दिक्कत न हो, इनका भी नाम होगा। ज्ञात हो कि यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में भी 5 फरवरी को उपचुनाव होगा जबकि परिणाम 8 फरवरी को आएंगे। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही यूपी के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव की भी घोषणा कर दी। हालांकि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना 10 जनवरी को जारी की जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!