Wednesday, April 16, 2025

कर्नाटक में अधूरी पड़ी फोरलेन सड़क परियोजनाओं पर खरगे का केंद्र सरकार पर निशाना

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को कर्नाटक में लंबे समय से अधूरी पड़ी सड़क परियोजनाओं को पूरा करने की मांग उठाई। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक सवाल पूछते हुए खरगे ने कहा कि कर्नाटक में गुलबर्गा से बेंगलुरु, सोलापुर से बेंगलुरु और बीदर से बेंगलुरु को जोड़ने वाली चार लेन सड़क परियोजना का काम ठप पड़ा है और इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है।

 

मेरठ में प्रेमी के साथ मिलकर लंदन से लौटे पति के सिर, हाथ और पैर के टुकड़े कर ड्रम में रखकर डाल दिया सीमेंट

खरगे ने बताया कि उन्होंने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इन लंबित कार्यों की याद दिलाते हुए कई पत्र लिखे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रों और व्यक्तिगत मुलाकातों के बावजूद कोई प्रगति नहीं हुई है।

 

पंजाब पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के धरने को क‍िया समाप्त, टेंटों को किया ध्वस्त

 

कांग्रेस अध्यक्ष ने उन खबरों का जिक्र किया, जिनके अनुसार हर परियोजना के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से मंजूरी लेनी पड़ती है, चाहे वह फंड से जुड़ा मामला हो या राष्ट्रीय राजमार्गों का नंबर निर्धारित करने का। उन्होंने यह आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया के कारण विकास कार्यों में देरी हो रही है।

 

बिल गेट्स ने पीएम मोदी से की मुलाकात, दोनों के बीच तकनीक समेत तमाम मुद्दों पर हुई चर्चा

खरगे ने यह भी कहा कि मंत्री अक्सर भूमि अधिग्रहण की समस्या का हवाला देकर काम में देरी का कारण बताते हैं, जबकि वे अच्छी तरह जानते हैं कि आजकल जमीन आसानी से उपलब्ध नहीं होती। उन्होंने सुझाव दिया कि जहां पहले से जमीन उपलब्ध है, वहां कम से कम निर्माण कार्य शुरू किया जाए ताकि परियोजनाओं में गति आ सके।

यह भी पढ़ें :  यूपी में चार डीएम कार्यालयों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, छानबीन में नहीं मिला काेई विस्फोटक

 

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय