मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने बुग्गी को टक्कर मार दी। हादसे में मां और बेटे की खेत जाते समय बुग्गी पर सवार थे। ट्रक की टक्कर के बाद बुग्गी करीब 50 मीटर तक घसीटती चली गई।
पंजाब पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर किसानों के धरने को किया समाप्त, टेंटों को किया ध्वस्त
हादसे में महिला और बुग्गी में जुती भैंस की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल बेटे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे से इलाके में शोक की लहर है।