Friday, May 23, 2025

मेरठ में तीन दिन से लापता युवक का शव खेत में मिला, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मेरठ। मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के गगोल गांव में आज गुरुवार सुबह एक खेत में लापता युवक का शव पड़ा मिला। शौच के लिए गए लोगों ने खेत में शव पड़ा देखा तो गांव में इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

 

 

मुज़फ्फरनगर में बिजली विभाग के जेई का कारनामा, पैसे लेकर दे दिए अवैध कनेक्शन, जांच शुरू

 

गगोल गांव निवासी सोनी पुत्र सुरजा घर में चमड़े की गेंद बनाने का काम करता था। 28 अप्रैल को सोनी घर से बाहर जाने की बात कह कर निकला था लेकिन वापस नहीं लौटे इसके बाद परिजन परतापुर थाने पहुंचे और गुमशुदगी की दर्ज कराई।
आज गुरुवार को सोनी का शव गांव के बाहरी छोर पर बदले फार्म हाउस के पीछे एक खेत में पड़ा मिला। शौच के लिए गए ग्रामीणों ने शव को देखा तो इसकी सूचना गांव में दी।

 

 

मुज़फ्फरनगर में डीएम-डीआईजी ने किया जिला जेल का निरीक्षण, नहीं मिला कुछ आपत्तिजनक !

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने सब का पंचनामा भरकर सब पोस्टमार्टम के लिए भेजा बताया गया कि शव कई दिन से खेत में पड़ा था जो पूरी तरह सड़ चुका था, जिससे काफी दुर्गंध भी आ रही थी। मृतक के चचेरे भाई के द्वारा शव की पहचान की गई। मृतक के चार बेटे और दो बेटियां हैं। मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है। मौत का कारण पाेस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय