बुढ़ाना। तहसील परिसर स्थित सब रजिस्ट्रार कार्यालय में गुरुवार दोपहर को एक चोर नकदी चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। कर्मचारी अपने काम में व्यस्त थे, तभी चोर ने कार्यालय के मालखाने से गल्ले में रखी नकदी चोरी करने की कोशिश की। कर्मचारियों की सतर्कता के कारण संदिग्ध व्यक्ति को तुरंत पकड़ लिया गया।
पकड़े गए चोर के पास से चोरी की गई 40 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई। घटना के दौरान मौजूद लोगों ने चोर की जमकर धुनाई की, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। बाद में लोगों ने चोर को पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, तहसील परिसर में इस घटना से कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में खलबली मची हुई है। पुलिस आरोपित के अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है और चोरी की पूरी वारदात की जांच कर रही है।