मीरापुर। दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ जब चलते हुए बाइक पर अचानक एक पेड़ गिर गया। सिकरेड़ा गांव निवासी दिनेश अपनी पत्नी और चार वर्षीय बेटे वंश के साथ मीरापुर जा रहे थे, तभी उपाध्याय कैंटीन के पास सड़क किनारे खड़ा एक पोपलर का पेड़ टूटकर उनकी बाइक पर आ गिरा।
तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत उन्हें पेड़ के नीचे से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। खासतौर पर मासूम वंश की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पेड़ हटवाया और यातायात बहाल किया। ग्रामीणों ने सड़क किनारे पुराने और कमजोर पेड़ों को हटाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।