Wednesday, January 22, 2025

दो दिन में रूट डायवर्ट के आश्वासन पर ग्रामीणों ने खोला जाम

कैराना। जिलाधिकारी के आदेशों को ठेंगा दिखाकर गांव के रास्ते निकाले जा रहे ओवरलोड खनन वाहनों के विरोध में ग्रामीणों ने जाम लगाकर प्रदर्शन करते हुए करवाई की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को दो दिन में रूट डायवर्ट करने का आश्वासन देते हुए खुलवाया जाम।

बुधवार की दोपहर क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाध्यक्ष गौ वाहिनी मोहित सैनी व गौ रक्षा संघ के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने गांव के मुख्य मार्ग से निकाले जा रहे ओवरलोड खनन वाहनों के विरोध में सड़क पर जाम लगाक प्रदर्शन किया और खनन वाहनों पर रोक लगाने की मांग की।

इससे पूर्व भी ग्रामीणों ने जाम लगाकर प्रदर्शन करते हुए खनन वाहनों से निजात दिलाने की मांग की थी। जिसके बाद तत्कालीन जिलाधिकारी जसजीत कौर ने खनन ठेकेदार को बांध के रास्ते वाहन निकलने के निर्देश दिए थे,लेकिन आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए खनन ठेकेदार हठधर्मिता पर उतारू है।

ग्रामीणों का आरोप है कि खनन वाहनों के आवागमन से उड़ने वाली धूल ने जीना दुश्वार कर दिया है,जिससे सांस लेना भी मुश्किल हो गया है,तेजी से गांव में सांस आदि के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामले शांत किया और दो दिन में खनन वाहनों के रूट डायवर्ट करने का आश्वासन दिया,जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया।

इस दौरान गौ वाहिनी के जिलाध्यक्ष मोहित सैनी,अकरम चौहान,कपिल कश्यप,सचिन,सुमित, विकास,विक्की,रमेश, रामस्वरूप,जयचंद सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
___
ओवरलोड खनन वाहनों से मुख्य मार्ग टूटा
S
मंडावर खनन पाईंट से निकलने ओवरलोड खनन वाहनों के आवागमन से खुरगान मलकपुर मार्ग पूरी तरह से टूट चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बावजूद भी कोई करवाई नही हो रही है। टूटे मार्ग पर धूल के बीच से गुजरना परेशानियों का सबब बना हुआ है। मंडावर खनन ठेकेदार मनमानी करते हुए खनन के ओवरलोड वाहनों को दबंगई के बल पर गांव के बीच से गुजारता है।धूल के बीच से गुजर कर ही स्कूली छात्र व छात्राओं को स्कूल जाना पड़ता है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!