नोएडा। ग्रेटर नोएडा में अपनी बहनोई को जहर देकर एक वर्ष पूर्व उसकी हत्या करने वाले आरोपी को आज थाना जारचा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसे न्यायालय में पुलिस ने पेश किया जहां से कोर्ट ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
मुज़फ्फरनगर में चोरों का आतंक, चेयरमैन के यहाँ भी धावा बोला, कई अन्य जगह किया हाथ साफ़
थाना जारचा के प्रभारी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर आज थाना पुलिस ने इनाम पुत्र बाबू निवासी ग्राम मुठियानी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उसकी उम्र 40 वर्ष है। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी ग्राम मुठियानी के पास से हुई है। उन्होंने बताया कि इनाम ने कुछ दिन पूर्व अपने जीजा को शराब में जहर देकर उनकी हत्या कर दी थी। इस मामले में यह फरार चल रहा था।
मुज़फ्फरनगर में डीएम-डीआईजी ने किया जिला जेल का निरीक्षण, नहीं मिला कुछ आपत्तिजनक !
थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसका जीजा शमशाद उसकी बहन को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से लगातार परेशान करता था। इस बात से आजिज होकर उसने एक दिन अपने जीजा को बुलाया तथा उसके साथ बैठकर शराब पी। उसे शराब में जहर दे दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि जब शमशाद मूर्छित हो गया तो इनाम उसे अस्पताल ले गया ताकि उस पर किसी को शक ना हो।
डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक का बेटा विदेश में रहता था। वह कुछ माह पहले भारत आया तथा उसने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने तथ्यों के आधार पर इसकी गिरफ्तारी की है। यह घटना एक वर्ष पहले की है।