मुजफ्फरनगर। डीएम उमेश मिश्रा तथा डीआईजी अभिषेक सिंह ने बुधवार को जिला कारागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल की तलाशी में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ। डीएम ने जेल अधीक्षक को सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने के साथ बेहतर सुविधाओं को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। दोपहर में अधिकारी करीब एक घंटा तक जेल के अंदर ही रहे। इस दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत व जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी मौजूद रहे।
मुजफ्फरनगर के नए जिला जज बने संतोष राय, अजय कुमार का हापुड़ ट्रांसफर, इंद्रप्रीत शामली आये
जेल पहुंचे डीएम व डीआईजी ने पुलिस बल की मदद से पुरुष और महिला वार्डों की तलाशी ली। वहीं कारागार परिसर के अस्पताल की व्यवस्था का भी जायजा लिए। इस दौरान जेल के अंदर सभी वार्डों की तलाशी ली गई। सुरक्षा को लेकर भी व्यवस्था की जांच की गई। जेल में मुलाकातियों की व्यवस्था को लेकर भी पड़ताल की गई। बंदियों की क्षमता के बारे में भी
मुजफ्फरनगर की चरथावल नगर पंचायत में SDM ने किया औचक निरीक्षण, सरकारी पैसे से बनाए मिले निजी रास्ते
जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान प्रत्येक वार्डों की गहन तलाशी ली गई। मैडिकल वार्ड में बंदियों के उपचार को लेकर जेल प्रशासन द्वारा दी जाने वाले सुविधाओं के बारे में अधिकारियों ने जानकारी ली। डीएम व डीआईजी ने जेल में साफ सफाई की व्यवस्था को देखा और साफ-सफाई बेहतर रखने का निर्देश दिए। जेल से संबंधित रजिस्टर की भी जांच की गई। वहीं स्टाक रजिस्टर की भी जांच की गई।
मोदी सरकार ने देश में जाति जनगणना कराने का किया फैसला,गन्ना किसानों को भी दी राहत
डीएम ने बताया कि जिला कारागार में निरीक्षण के दौरान सुरक्षा, विधि व्यवस्था और बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं से संबंधित जांच की गई। पुरुष व महिला बैरकों, रसोईघर का निरीक्षण करते हुए विशेष सफाई एवं बंदियों को मेन्यू के हिसाब से गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। अधिकारियों द्वारा पुरुष व महिला बंदियों से जेल में मिलने वाली सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली गई।
मुज़फ्फरनगर में शिक्षकों ने किया घेराव, रिश्वत के लगाए आरोप, DIOS दफ्तर छोड़कर हुए फरार !
डीआईजी अभिषेक सिंह ने बताया कि सुरक्षा कारणों से भी जेल की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया है। सुरक्षा को लेकर जो भी कारगर उपाय हैं वो किए जाएंगे। वहीं अचानक हुए निरीक्षण को लेकर जेल प्रशासन में हडकंप मचा हुआ था। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत,जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी, जेलर राजेश कुमार सिंह मौजूद रहे।