मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर में बाइक पर सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुजफ्फरनगर के नए जिला जज बने संतोष राय, अजय कुमार का हापुड़ ट्रांसफर, इंद्रप्रीत शामली आये
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब बारह बजे शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी करीब 40 वर्षीय सोनू पुत्र नाहर सिंह अपनी बाइक पर सवार होकर मुबारिकपुर शाहपुर मार्ग से अपने घर जा रहा था, जब वह मंसूरपुर व शाहपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर पहुंचा, तो एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी।
मुज़फ्फरनगर के मोरना में दबंगों का आतंक, सरे बाजार लोहे की रॉड से युवक की कर दी पिटाई
बाइक पर सवार सोनू हेलमेट नहीं पहने हुए था। इस कारण जबरदस्त भिड़ंत होने से सोनू का सर सड़क में जा लगा, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अज्ञात वाहन चालक अपना वाहन लेकर वहां से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर दोनों क्षेत्रों की थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बाद में मंसूरपुर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।