Wednesday, May 21, 2025

मुज़फ्फरनगर में शिक्षकों ने किया घेराव, रिश्वत के लगाए आरोप, DIOS दफ्तर छोड़कर हुए फरार !

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मृतक आश्रितों को नियुक्ति न दिए जाने और नियुक्ति के बदले रिश्वत मांगने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए धरना शुरू किया। शिक्षकों का कहना है कि जब से उन्होंने धरना शुरू किया है, तभी से DIOS कार्यालय छोड़कर फरार हैं।

मुजफ्फरनगर के नए जिला जज बने संतोष राय, अजय कुमार का हापुड़ ट्रांसफर, इंद्रप्रीत शामली आये

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री बाकर हुसैन ने बताया कि किसान इंटर कॉलेज, खरड़ के प्रधानाचार्य यशपाल पंवार की दो साल पहले मृत्यु हो चुकी है, लेकिन अब तक उनके आश्रितों को नियुक्ति नहीं मिली है। बाकर हुसैन ने कहा कि “यशपाल की पुत्री को मृतक आश्रित के तहत नौकरी मिलनी चाहिए,

मोदी सरकार ने देश में जाति जनगणना कराने का किया फैसला,गन्ना किसानों को भी दी राहत

लेकिन विभाग बार-बार नाम में त्रुटि का हवाला देकर नियुक्ति को रोक रहा है। जबकि मृतक आश्रित नियुक्ति में माता के नाम की कोई विशेष भूमिका नहीं होती, नियुक्ति पिता के नाम पर ही होती है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि DIOS कार्यालय विद्यालय की प्रबंध समिति के दबाव में कार्य कर रहा है, और जब तक मृतक

मुजफ्फरनगर की चरथावल नगर पंचायत में SDM ने किया औचक निरीक्षण, सरकारी पैसे से बनाए मिले निजी रास्ते

आश्रित यशपाल पंवार की बेटी प्रबंध समिति की शर्तें नहीं मानती, तब तक उसे नौकरी नहीं दी जाएगी। बाकर हुसैन ने कहा, “प्रधानाचार्य को पहले भी प्रबंध समिति द्वारा प्रताड़ित किया जाता रहा है। अब उनकी बेटी को भी इसी कारण नियुक्ति से वंचित किया जा रहा है।”

गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, केंद्र ने गन्ने का FRP बढ़ाया, 355 रुपये क्विंटल हुई कीमत

शिक्षक संघ ने दूसरी बड़ी मांग उठाते हुए कहा कि डीएवी इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर के शिक्षक शरद त्यागी, जिनकी कैंसर से मृत्यु हो गई थी, उनके परिवार को अब तक पारिवारिक पेंशन और मृतक आश्रित का लाभ नहीं मिला है। बाकर हुसैन ने कहा कि यदि इन दोनों मामलों का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो संगठन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च करेगा और आंदोलन को उग्र रूप देगा।

मुजफ्फरनगर में दोस्तों से परेशान युवक ने की आत्महत्या, जान देने से पहले बनाया वीडियो

उन्होंने कहा कि “हम केवल ज्ञापन देने आए थे, लेकिन DIOS कार्यालय में मौजूद नहीं थे। अधिकारी समस्याएं सुनने की बजाय कार्यालय छोड़कर चले गए, जिससे हमें मजबूरन धरने पर बैठना पड़ा।” शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही न्याय नहीं मिला, तो वे अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू करेंगे और पूरे जिले में शिक्षा व्यवस्था को बाधित करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय