मुजफ्फरनगर। 33/11 केवी मंडी समिति बिजली घर के अंतर्गत 11 केवी स्टेट बैंक कॉलोनी और नई मंडी लाइन के विभक्तिकरण कार्य के कारण बिजनेस प्लान 2024-25 के तहत विद्युत आपूर्ति 22 जनवरी 2025 से 26 तक दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक स्टेट बैंक कॉलोनी,भरतीय कॉलोनी,लक्ष्मण विहार,जैन मिलन विहार,कंबल वाला बाग में बाधित रहेगी।
यह कार्य बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने और क्षेत्रीय लोड का समुचित वितरण सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है।
देश का किसान 26 जनवरी को देशभर में करेगा ट्रैक्टर परेड- चौधरी राकेश टिकैत
बिजली विभाग ने संबंधित क्षेत्र के निवासियों से इस असुविधा के लिए क्षमा प्रकट की है और सहयोग की अपील की है। साथ ही, समय से पहले काम पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।