मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने तीन तलाक के आरोपी को आज मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम अनस पुत्र शकील निवासी ट्यूबवेल के पीछे भूमिया का पुल थाना ब्रहमपुरी मेरठ हाल निवासी पंचशील स्कूल के सामने गुर्जर चौक आजाद कालोनी थाना लिसाडी गेट है।
पुलिस ने आरोपी को भूमिया पुल के पास से गिरफ्तार किया। वादी की पुत्री के साथ अभियुक्त अनस (पति) द्वारा दहेज की मांग करना, मांग पूरी न होने पर वादिया के साथ गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देना व तीन तलाक देने के सम्बन्ध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने 3/4 मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम पंजीकृत है। जिसमें अभियुक्त फरार चल रहा था। आज अभियुक्त को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।