उत्तर प्रदेश । उरई शहर के आजाद नगर बजरिया निवासी हस्सान खान पुत्र उमर खान ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 643वीं रैंक प्राप्त कर न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि जिले और अपने विद्यालय का भी नाम रोशन किया है। हस्सान ने प्राथमिक शिक्षा एफएफ शिक्षा संस्थान मेमोरियल स्कूल, बजरिया उरई से प्राप्त की और हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई एसआर इंटर कॉलेज, उरई से की। खास बात यह रही कि हस्सान इंटरमीडिएट तक हिन्दी माध्यम के छात्र रहे और हमेशा मेधावी विद्यार्थियों में शुमार रहे।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला, 28 पर्यटकों की मौत, गृह मंत्री श्रीनगर पहुंचे
विद्यालय प्रबंधन से जुड़े लोगों ने हस्सान की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि यह पूरे जिले के लिए गौरव का क्षण है। एसआर इंटर कॉलेज के प्रबंधक अशोक कुमार ने कहा कि हस्सान शुरू से ही पढ़ाई में अत्यंत होनहार थे। उनका यूपीएससी में चयन होना हमारे विद्यालय के लिए भी सम्मान की बात है।
मुजफ्फरनगर में बंद कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिले एक लड़की और 2 लड़के, शिवसेना ने मचा दिया बवाल
प्रधानाचार्य रमाकान्त द्विवेदी ने बताया कि हस्सान की सफलता से विद्यालय परिवार गद्गद है। उन्होंने कहा कि जब हस्सान उरई आएंगे, तो उन्हें विद्यालय में सम्मानित किया जाएगा ताकि अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिल सके।