खतौली। बारिश में फिसलन होने से अनियंत्रित होकर मारुति वैन के डिवाइडर से टकराने के चलते सात लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां से सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के मोहल्ला न्याजुपुरा निवासी मजदूर मारुति वैन में सवार होकर दौराला थाना क्षेत्र के कस्बा लावड़ में निर्माणाधीन गौशाला में मजदूरी करने जा रहे थे। बताया गया कि थाना क्षेत्र में हाईवे स्थित नावला कट के पास बारिश में सड़क पर फिसलन के चलते चालक ने वैन से नियंत्रण खो दिया। जिसके चलते वैन अनियंत्रित होकर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे में मारुति वैन के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही इसमें सवार नौशाद पुत्र जलालुद्दीन, मुस्तफ़ा पुत्र अली हसन, सरफराज पुत्र छोटा, साहिल पुत्र अशरफ सहित सात मजदूर घायल हो गए। मौके पर आई कोतवाली पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने सभी घायलों को मेरठ रैफर कर दिया।