मोरना। भोपा निवासी दो व्यक्तियों की सहारनपुर में चंडीगढ़-पंचकुला हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। दोनों व्यक्तियों की मौत से परिवार में मातम छा गया है। वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है।
थाना व गाँव भोपा निवासी 45 वर्षीय पंकज वालिया पुत्र बिजेन्द्र व उसके पड़ोसी 6० वर्षीय पविन वालिया पुत्र बलवंत की सड़क हादसे में मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। पंकज वालिया सहारनपुर जनपद के सरसावा थाना क्षेत्र में पंचकुला-चंडीगढ़ हाईवे पर अन्नपूर्णा नामक ढाबा चलाता था। पविन उससे मिलने के लिये गया था। सोमवार की दोपहर पंकज व पविन बाइक पर सवार होकर सहारनपुर की ओर जा रहे थे।
जैसे ही वह पंचकुला -चंडीगढ़ हाईवे पर झबीरन कट के पास पहुँचे तभी अचानक उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गयी, जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सरसावा थानाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार द्वारा शवों को पोस्टमार्टम पर भिजवाया गया। पंकज वालिया व पविन वालिया की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
पंकज अपने पीछे पत्नी निशा पुत्र पार्थ व पुरुषार्थ को छोड़ गया है। व पविन अपने पीछे पत्नी अनुराधा पुत्र अंकित, राजा,विकास व पुत्री काजल को छोड़ गया है।