Wednesday, April 2, 2025

गाजियाबाद में लिफ्ट गिरने से छह लोग घायल, सोसाइटी में लोगों का हंगामा

गाजियाबाद। इंदिरापुरम के अहिंसाखंड-एक स्थित शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसायटी में बृहस्पतिवार रात करीब 9:30 बजे बी-ब्लॉक की लिफ्ट सातवीं मंजिल से गिरकर दूसरी और तीसरी मंजिल के बीच आकर अटक गई। लिफ्ट के गिरने से एक ही परिवार के छह सदस्य घायल हो गए। वहीं, लिफ्ट गिरने की सूचना से सोसायटी में आफर-तफरी मच गई। पुलिस के मौके से पहले सोसायटी के सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाल लिया।

 

हादसे में घायल अंकिता शर्मा ने बताया की वह सोसायटी में 10वी मंजिल पर रहती हैं। बृहस्पतिवार को शिप्रा सनसिटी से सास आरती शर्मा, कमला नगर दिल्ली से भाई सिद्धार्थ और बहन अंकुशा मिलने के लिए आई थीं। रात में बेटे विराज और बेटी ईशाना के साथ सभी लोगों को छोड़ने के लिए वह लिफ्ट से नीचे उतर रहीं थीं।

 

10वी मंजिल से सातवीं मंजिल तक लिफ्ट ठीक चला। मगर अचानक सातवीं मंजिल से लिफ्ट गिरने लगा जो दूसरी और तीसरी मंजिल के बीच में जाकर अटक गई। इस दौरान लिफ्ट की लाइट और पंखा बंद हो गया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय