Saturday, April 19, 2025

मोदीनगर में आरओबी के विरोध में व्यापारियों का बाजार बंद, दिया धरना

गाजियाबाद। मोदीनगर के राज चौपाल से हापुड़ मार्ग स्थित रेलवे लाइन पर बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज के डिजाइन का स्थानीय व्यापारी विरोध कर रहे हैं। व्यापारियों ने बाजार बंद कर धरना दिया। चेतावनी दी है कि रेलवे ओवर ब्रिज के डिजाइन में बदलाव नहीं किया तो आंदोलन होगा।

 

पीलीभीत में चंद्रशेखर के खिलाफ वायरल हुआ आपत्तिजनक वीडियो, भीम आर्मी कार्यकर्ताओं में रोष

मोदीनगर राज चौपला हापुड़ मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण होना है। पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल आरओबी का उद्घाटन भी कर चुके हैं। प्रशासन को आरओबी के निर्माण के लिए भूमि का अधिग्रहण भी करना है। जिस भूमि का अधिग्रहण होना है उस पर 100 से अधिक दुकानें हैं। व्यापारियों का कहना है कि यदि अधिग्रहण के नाम पर दुकानें तोड़ी गईं तो उनका परिवार भूखमरी की कगार पर पहुंच जाएगा।

 

लखनऊ में गलियों में चल रही तलाश, बिना नक्शा पास 80 भवनों पर चलेगा बुलडोजर, नोटिस हुए जारी

 

आरोप है कि आरओबी का डिजाइन गलत बनाया गया है। व्यापारियों ने मांग की है कि डिजाइन ऐसा बनाया जाए जिसमें आरओबी का निर्माण भी हो जाए और दुकानें भी न तोड़ी जाएं। आरओबी की भूमि अधिग्रहण के विरोध में व्यापारियों ने बाजार बंद रखा। अपनी दुकानों के सामने पोस्टर लगा रखे हैं कि हम व्यापारी रेलवे ओवर ब्रिज के डिजाइन से सहमत नहीं हैं। हम इसका विरोध करते हैं। राज चौपले पर व्यापारियों ने धरना भी दिया। व्यापारियों का कहना है कि हम आरओबी के विरोध में नहीं है, बल्कि डिजाइन के खिलाफ है।

यह भी पढ़ें :  ग्रेटर नोएडा की फैक्टरी में काम करने वाली युवती से दुष्कर्म, युवक गिरफ्तार
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय