Sunday, February 23, 2025

हरदोई में बाइकों की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत,एक घायल

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के पाली क्षेत्र में शुक्रवार और शनिवार की रात दो बाइकों की आमने सामने की भिड़ंत में दो सगे भाई समेत तीन युवकों की मौत हो गयी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि देर रात करीब साढ़े बजे ताजिया का जुलूस देखकर लौट रहे दो बाइक सवारों की आमने सामने तेज रफ्तार में भिड़ंत हो गई। दोनों बाइकों पर दो -दो लोग सवार थे। आमने सामने टक्कर मे मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ा दिया। मृतकों में दो सगे भाई शामिल है। एक को गंभीर हालत में उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया है।

उन्होने बताया पाली शाहाबाद रोड पर शाहजहांपुर जिले के कटरा इलाके के रहने वाले युसूफ और उसका भाई यूनुस पाली कस्बे जा रहे थे जबकि शाहाबाद कोतवाली के हुसेपुर करमाया गांव के रहने वाला अजीम अपने एक साथी अशफाक के साथ पाली से ताजिया का जुलूस देखकर वापस अपने घर की तरफ जा रहा था। शाहाबाद पाली रोड पर बरगदिया मोड़ पर तेज रफ्तार में आ रही दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर सवार चारों लोग बुरी तरह लहूलुहान हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को शाहबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां पर युसूफ और अजीम को मृत घोषित कर दिया गया जबकि अशफाक और यूनुस दोनों लोगों को उपचार के लिए हरदोई रेफर किया गया जहां से जहां दोनों की हालत गंभीर देखते हुए उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया लेकिन रास्ते में यूनुस ने दम तोड़ दिया। सड़क हादसे में मृतकों में शामिल यूनुस और युसूफ सगे भाई है जबकि अशफाक का गंभीर हालत में उपचार चल रहा है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय