Saturday, April 12, 2025

लखनऊ में गलियों में चल रही तलाश, बिना नक्शा पास 80 भवनों पर चलेगा बुलडोजर, नोटिस हुए जारी

लखनऊ। लखनऊ में बिना नक्शा स्वीकृत कराये या फिर नक्शा से विपरित बनी करीब 80 बिल्डिंगों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो सकती है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने इस तरह के भवनों को चिन्हित कर नोटिस चस्पा करना आरम्भ कर दिया है।

लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शहर के भीतर गलियों एवं मोहल्लों तक में बना दिए

राकेश टिकैत, विधायक योगेश धामा समेत 16 प्रदर्शनकारियों को एमएलए-एमपी अदालत से मिली जमानत

गए भवनों की जांच करायी है। इसमें नक्शा का मिलान नहीं हो पाने के कारण चिन्हित भवनों के मालिकों एवं वहां फ्लैटों में रहने वाले लोगों को ध्वस्तीकरण की जानकारी दे दी गयी है।

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने प्राधिकरण के अभियंताओं एवं अधिकारियों को लगाया तो यह जानकारी निकल कर सामने आयी कि वर्तमान समय में जिस भवन को ध्वस्तीकरण के लिए चिन्हित किया जा रहा है, इसमें से ज्यादा बिल्डिंगों को

योगी के लिए महाकुंभ की दुर्घटना ‘शॉकिंग’, तभी से है भावुक, बोले डीजीपी-अगले अमृत स्नान हो सुकशल !

पहले से गिराने के आदेश हो चुके हैं। चौक क्षेत्र में नजमी राजा बाजार, मारूफ खां बाल्दा रोड, मोहल्ला बिलकिस बानो, अजीज रोड, तुलसीदास मार्ग पर बनी बिल्डिंगें, ठाकुरगंज क्षेत्र में शीश महल, नेपियर रोड, आइस फैक्टरी के सामने, तहसीनगंज चौराहा पर बने भवन इसमें शामिल हैं।

यूपी के कांग्रेसी सांसद दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार, बोले- भूमाफियाओं का है षड्यंत्र !
इसी तरह नसीम अहमद जरीना खातून जगत नारायण रोड, विजय शंकर 47/1 क्ले स्क्वॉयर, कृष्ण मोहन विडोलिया प्लाट नंबर-41 क्ले स्क्वॉयर कबीर मार्ग सहित महानगर और गोमती नगर क्षेत्रों की तमाम बड़े भवन चिन्हित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें :  विद्यालय शिक्षा का मंदिर हैं या मुनाफाखोरी के अड्डे? कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन  
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय