Tuesday, March 4, 2025

यूपी के कांग्रेसी सांसद दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार, बोले- भूमाफियाओं का है षड्यंत्र !

सीतापुर – सीतापुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के सांसद राकेश राठौर को गुरुवार दोपहर बाद पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

योगी के लिए महाकुंभ की दुर्घटना ‘शॉकिंग’, तभी से है भावुक, बोले डीजीपी-अगले अमृत स्नान हो सुकशल !

सांसद राकेश राठौर पर एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। 17 जनवरी को इस संबंध में शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज की गई थी। इसके बाद सांसद का पुलिस कोई पता नहीं लगा पाई। 23 जनवरी को सीतापुर में न्यायालय में उन्होंने जमानत याचिका दाखिल की  जिसको निरस्त कर दिया गया। बुधवार को इस संबंध में हाई कोर्ट में भी यह याचिका डाली गई थी जिसमें उच्च न्यायालय ने दो सप्ताह में सांसद राकेश राठौर को न्यायालय में हाजिर होने के लिए आदेश किया था।

मुज़फ्फरनगर में ऋषि स्वीट्स के खाने में मिली चूहे की गंदगी, डीएम से की शिकायत, खाद्य विभाग की टीम ने भरे सैंपल

गुरुवार को कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने पत्रकारों से अपने आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मामला अदालत में है और उन्हे कानून एवं ईश्वर पर पूरा भरोसा है। यहां के चर्चित भूमाफियाओं ने यह षड्यंत्र रचा है। वह जीवन की आखिरी सांस तक भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई जारी रखेंगे।

मुज़फ्फरनगर की गाँधी कॉलोनी में कपडा व्यापारी ने सरवट फाटक पर ट्रेन से कटकर की आत्महत्या
उन्होंने कहा कि 17 तारीख को मेरे विरुद्ध शिकायत शहर कोतवाली में की गई। 17 को ही मेडिकल एवं 164 का बयान भी न्यायालय में दिलवाया गया। इन सब बातों का जवाब अदालत में ही दिया जाएगा। उन्हे न्यायालय पर पूरा भरोसा है। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के कारण वह भूमाफियाओं के निशाने पर आ गये हैं। संवाददाता सम्मेलन के समाप्त होते ही पुलिस ने राठौर को हिरासत में लेकर न्यायालय में पेश किया।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय